विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

ऑस्कर 2014 : '12 ईयर्स ए स्लेव' रही सर्वश्रेष्ठ फिल्म, मैककॉनाघी-ब्लैंचेट को मिले सर्वोच्च पुरस्कार

लॉस एंजिलिस:

हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) द्वारा निर्मित और अभिनीत '12 ईयर्स ए स्लेव' (12 Years a Slave) को 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा अभिनेत्री के पुरस्कार क्रमशः 'डलास बायर्स क्लब' (Dallas Buyers Club) के लिए मैथ्यू मैककॉनाघी (Matthew McConaughey) तथा 'ब्लू जैसमीन' (Blue Jasmine) के लिए केट ब्लैंचेट (Cate Blanchett) को दिया गया। (पुरस्कारों की सूची इसी पृष्ठ के अंत में दी गई है...)

वैसे, भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे शुरू हुए 86वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में अंतरिक्ष कथा पर आधारित फिल्म 'ग्रैविटी' (Gravity) पूरी तरह छाई रही, और उसे 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' सहित कुल सात पुरस्कार हासिल हुए। फिल्म के निर्देशक अल्फांसो कुआरॉन (Alfonso Cuaron) के लिए 'सर्वश्रेष्ठ निर्देशक' की श्रेणी में यह पहला ऑस्कर नामांकन था, और इसे जीतकर वह इस पुरस्कार के पहले लैटिनो विजेता बन गए हैं। फिल्म की विशेषता यह भी रही कि उसे कुल 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया था, और उसने सात पुरस्कार जीत लिए।

उधर, 'डलास बायर्स क्लब' में निभाई भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार हासिल करने वाले मैथ्यू मैककॉनाघी के लिए भी यह पहला नामांकन था, और पहली ही बार में यह पुरस्कार जीतकर वह इस श्रेणी में पहले से मौजूद 'गांधी' (Gandhi) के लिए पुरस्कार जीतने वाले बेन किंग्सले (Ben Kingsley), 'माई लेफ्ट फुट' (My Left Foot) के लिए जीतने वाले डैनियल डे-लुइस (Daniel Day-Lewis), 'द गॉडफादर 2' (The Godfather II) के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' की ट्रॉफी जीतने वाले रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) तथा 'द अनटचेबल्स' (The Untouchables) के लिए शॉन कॉनरी (Sean Connery) के साथ आ खड़े हुए हैं।

उधर, 'ब्लू जैसमीन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली केट ब्लैंचेट के लिए यह ऑस्कर में कुल चौथा नामांकन तथा दूसरी जीत थी। इससे पहले वह वर्ष 2005 में 'द एविएटर' (The Aviator) के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री' का पुरस्कार जीत चुकी हैं।

-------------------------------------------------------------------
यह भी देखें
-------------------------------------------------------------------
वीडियो रिपोर्ट : ऑस्कर 2014 : '12 ईयर्स...', मैककॉनाघी व ब्लैंचेट को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
फोटो गैलरी : ऑस्कर 2014 : कौन-कौन रहे विजेता...
फोटो गैलरी : ऑस्कर 2014 का रेड कारपेट : किसने पहना क्या...?
फोटो गैलरी : ऑस्कर के फैशन का इतिहास
फोटो गैलरी : 10 बेस्ट ड्रेस्ड ऑस्कर स्टार...
-------------------------------------------------------------------

'सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता' के रूप में ऑस्कर पुरस्कार हासिल कर जेरेड लेटो (Jared Leto) 86वें एकेडमी अवार्ड समारोह के पहले विजेता बने। लेटो को यह पुरस्कार ज्यां मार्क वेली (Jean-Marc Vallee) की फिल्म 'डलास बायर्स क्लब' में एचआईवी प्रभावित ट्रांसजेंडर की भूमिका के लिए प्रदान किया गया। यह 42-वर्षीय अमेरिकी अभिनेता का किसी बायोग्राफिकल फिल्म के लिए पहला ऑस्कर अवार्ड है।

लेटो का इस स्पर्धा में मुकाबला बरखाद आब्दी (Barkhad Abdi) - कैप्टन फिलिप्स (Captain Phillips), ब्रैडली कूपर (Bradley Cooper) - अमेरिकन हसल (American Hustle), माइकल फासबेंडर (Michael Fassbender) - 12 ईयर्स ए स्लेव (12 Years a Slave) तथा जॉना हिल (Jonah Hill) - द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street) से था।

दूसरी ओर, फिल्म '12 ईयर्स ए स्लेव' में अभिनय के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री' का पुरस्कार हासिल करने वाली लुपिटा न्यॉन्गो के लिए इस पुरस्कार की विशेषता यह है कि केन्याई-मेक्सिकन अभिनेत्री लुपिटा उन आठ कलाकारों में से एक हैं, जिन्हें पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर की पहली भूमिका के लिए ही ऑस्कर जीत लिया है, जो काफी बड़ी उपलब्धि है।

सो, वर्ष 2014 के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सात पुरस्कार जीतने वाली 'ग्रैविटी' के अलावा '12 ईयर्स ए स्लेव' को 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म', 'सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री' तथा 'बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले' के पुरस्कार मिले, जबकि 'डलास बायर्स क्लब' को भी 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' तथा 'सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता' सहित तीन ही पुरस्कार हासिल हुए। इनके अलावा 'द ग्रेट गैट्सबी' (The Great Gatsby) को दो (कॉस्ट्यूम डिज़ाइन व प्रोडक्शन डिज़ाइन) तथा 'हर' (Her) को कुल एक पुरस्कार हासिल हुआ। सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का पुरस्कार 'फ्रोज़न' को दिया गया, जबकि विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म इटली की 'द ग्रेट ब्यूटी' को चुना गया।

वैसे, समारोह के बाद सबसे ज़्यादा निराश लौटने वालों में 'अमेरिकन हसल' (American Hustle), द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street)  तथा कैप्टन फिलिप्स (Captain Phillips) के कलाकार रहे, जिन्हें क्रमशः 10, पांच तथा छह श्रेणियों में नामांकन हासिल हुए थे, लेकिन एक भी पुरस्कार नहीं जीत पाए।

मुख्य पुरस्कार और उनके विजेता...

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म - 12 ईयर्स ए स्लेव
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - मैथ्यू मैककॉनाघी (डलास बायर्स क्लब)
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - केट ब्लैंचेट (ब्लू जैसमीन)
  • सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता - जैरेड लेटो (डलास बायर्स क्लब)
  • सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री - लुपिटा न्यॉन्गो (12 ईयर्स ए स्लेव)
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक - अल्फांसो कुआरॉन (ग्रैविटी)
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म - फ्रोज़न
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर डॉक्यूमेंट्री - 20 फीट फ्रॉम स्टारडम
  • विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म - 'द ग्रेट ब्यूटी' (इटली)
  • बेस्ट एडैप्टेड स्क्रीनप्ले - जॉन रिडली (12 ईयर्स ए स्लेव)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - स्पाइक जॉन्ज़े (हर)
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी - एम्मानुएल लुबेज़्की (ग्रैविटी)
  • सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - कैथरीन मार्टिन (द ग्रेट गैट्सबी)
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन - अल्फांसो कुआरॉन तथा मार्क सैंगर (ग्रैविटी)
  • सर्वश्रेष्ठ मेकअप तथा हेयरस्टाइलिंग - अद्रुइता ली तथा रॉबिन मैथ्यूज़ (डलास बायर्स क्लब)
  • बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - स्टीवन प्राइस (ग्रैविटी)
  • बेस्ट ओरिजिनल गीत - क्रिस्टेन एंडरसन-लोपेज़ तथा रॉबर्ट लोपेज़ (फिल्म 'फ्रोज़न' का गीत 'लेट इट गो...')
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन - कैथरीन मार्टिन (द ग्रेट गैट्सबी)
  • सर्वश्रेष्ठ ध्वनि संपादन - ग्रैविटी
  • सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण - ग्रैविटी
  • सर्वश्रेष्ठ विज़ुअल इफेक्ट्स - - ग्रैविटी
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - मिस्टर हुबलोट
  • सर्वश्रेष्ठ लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म - हीलियम
  • सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री - द लेडी इन नंबर 6: म्यूज़िक सेव्ड माई लाइफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्कर पुरस्कार 2014, Oscars 2014, मैथ्यू मैककॉनाघी, केट ब्लैंचेट, 12 ईयर्स ए स्लेव, ग्रैविटी, डलास बायर्स क्लब, जैरेड लेटो, लुपिटा न्यॉन्गो, अल्फांसो कुआरॉन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com