राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हिंदी फिल्म 'लायर्स डाइस' 87वें एकेडमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चुनी गई है। फिल्म में गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है।
'लायर्स डाइस' को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) द्वारा नियुक्त 12 सदस्यीय निर्णायक मंडल ने 30 फिल्मों में से चुना है। एफएफआई के महासचिव सुपर्ण सेन ने बताया, 'इस बार 'लायर्स डाइस' भारत की ऑस्कर प्रविष्टि के रूप में चुनी गई है।'
मलयालम अभिनेत्री गीतू मोहनदास निर्देशित 'लायर्स डाइस' की कहानी भारत तिब्बत सीमा के पास के एक गांव के इर्द गिर्द घूमती है और एक युवा आदिवासी महिला की कहानी बयां करती है जिसका पति कई महीने पहले काम करने के लिए दिल्ली जाने के बाद वापस नहीं लौटा है और वह अपने लापता पति की तलाश शुरू करती है।
61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म के लिए राजीव रवि को सर्वश्रेष्ठ छायाकार और इसकी नायिका गीतांजलि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं