नई दिल्ली:
दुनिया भर में चाहे फिल्मों की बात हो, उनके प्रदर्शन की तकनीक की, हॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा को हमेशा सबसे आगे माना जाता है, लेकिन गलतियां किससे नहीं होती और इस बार ऑस्कर के मंच पर कुछ ऐसी ही गलती हुई, जिसमें ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर हुई एक और गलती की याद दिला दी. दरअसल, साल 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के मंच पर भी कुछ ऐसा ही हो चुका है. पहले हम आपको ऑस्कर में हुई इस घटना के बारे में बताते हैं. ऑस्कर के मंच पर जिस आखिरी पुरस्कार का सभी को इंतजार था, उसी के विजेता का नाम गलत ले लिया गया. रविवार रात (भारत में सुबह) अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डोल्बी थिएटर में बैठे हर व्यक्ति को इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार की घोषणा का इंतजार था. मंच पर इस पुरस्कार को देने वॉरेन बेट्टी और फेय डुनावे पहुंचे. वॉरेन बेट्टी ने दो बार लिफाफा चेक किया और थोड़ा इंतजार कराने के बाद सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नाम 'ला ला लैंड' घोषित कर दिया.
'ला ला लैंड' का नाम सुनते ही इस फिल्म के प्रोड्यूस समेत सारी कास्ट स्टेज पर आ गई और उन्हें ट्रॉफी भी दे दी गई. लेकिन अभी तक किसी को एहसास ही नहीं था कि ऑस्कर के इस इतने बड़े मंच पर क्या चूक हो गई है. तभी 'ला ला लैंड' के प्रोड्यूसर को लगा कि उनके हाथ में जो बेस्ट फिल्म का लिफाफा आया है उसमें उनका नाम नहीं है. उन्होंने तुरंत माइक पर आकर कहा, 'यहां कुछ गड़बड़ हुई है, यह हमें नहीं, 'मूनलाइट' को मिला है.
यह सुनते ही लोगों को समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ. 'ला ला लैंड' के प्रोड्यूसर, जिसके हाथ में इस पुरस्कार की ट्रॉफी भी थी, उन्होंने कहा कि यह मजाक नहीं है और असली नाम मूनलाइट ही है. इसके बाद लिफाफा देखा गया और गलती मानी गई. माइक पर आकर वारेन ने गलती मानते हुए कहा कि दरअसल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'ला ला लैंड' को दिया गया है लेकिन बेस्ट फिल्म का यह पुरस्कार 'मूनलाइट' का है.
यह गलती सिर्फ ऑस्कर के मंच पर ही नहीं हुई, बल्कि ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी तुरंत बेस्ट फिल्म के तौर पर ' ला ला लैंड' का नाम ट्वीट भी कर दिया.
हालांकि बाद में अपनी गलती को समझते हुए उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट भी कर दिया जिसमें मूनलाइट को विजेता बताया गया.
ऐसे में सोशल मीडिया ने इस घटना पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है.
बता दें कि साल 2015 के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल इस शो के होस्ट स्टीव हार्वे थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में आखिर में मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रतियोगी का नाम ही गलत दे दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया में स्टीव की इस गलती पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
'ला ला लैंड' का नाम सुनते ही इस फिल्म के प्रोड्यूस समेत सारी कास्ट स्टेज पर आ गई और उन्हें ट्रॉफी भी दे दी गई. लेकिन अभी तक किसी को एहसास ही नहीं था कि ऑस्कर के इस इतने बड़े मंच पर क्या चूक हो गई है. तभी 'ला ला लैंड' के प्रोड्यूसर को लगा कि उनके हाथ में जो बेस्ट फिल्म का लिफाफा आया है उसमें उनका नाम नहीं है. उन्होंने तुरंत माइक पर आकर कहा, 'यहां कुछ गड़बड़ हुई है, यह हमें नहीं, 'मूनलाइट' को मिला है.
A great moment marred by this embarrassing ---k up. #moonlight #oscars #Oscars2017 #video pic.twitter.com/vJ7GJsSi14
— Raza Ahmad Rumi (@Razarumi) February 27, 2017
यह सुनते ही लोगों को समझ नहीं आया कि यह क्या हुआ. 'ला ला लैंड' के प्रोड्यूसर, जिसके हाथ में इस पुरस्कार की ट्रॉफी भी थी, उन्होंने कहा कि यह मजाक नहीं है और असली नाम मूनलाइट ही है. इसके बाद लिफाफा देखा गया और गलती मानी गई. माइक पर आकर वारेन ने गलती मानते हुए कहा कि दरअसल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड 'ला ला लैंड' को दिया गया है लेकिन बेस्ट फिल्म का यह पुरस्कार 'मूनलाइट' का है.
यह गलती सिर्फ ऑस्कर के मंच पर ही नहीं हुई, बल्कि ऑस्कर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी तुरंत बेस्ट फिल्म के तौर पर ' ला ला लैंड' का नाम ट्वीट भी कर दिया.
हालांकि बाद में अपनी गलती को समझते हुए उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर नया ट्वीट भी कर दिया जिसमें मूनलाइट को विजेता बताया गया.
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/i846CnSDAi
— The Academy (@TheAcademy) February 27, 2017
ऐसे में सोशल मीडिया ने इस घटना पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है.
OKAY, PEOPLE. WE FINALLY HAVE THE CORRECT CARD. #Oscars pic.twitter.com/DxoYsgLGi9
— Girls Really Rule. (@girlsreallyrule) February 27, 2017
Emma Stone just said backstage that she was holding her award card the entire time. #Oscars
— Kelsey Shook (@KelseyShook) February 27, 2017
बता दें कि साल 2015 के मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल इस शो के होस्ट स्टीव हार्वे थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता में आखिर में मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रतियोगी का नाम ही गलत दे दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया में स्टीव की इस गलती पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं