विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

फिल्म 'आर राजकुमार' के बाद एक बार फिर साथ होंगे शाहिद कपूर और प्रभु देवा

फिल्म 'आर राजकुमार' के बाद एक बार फिर साथ होंगे शाहिद कपूर और प्रभु देवा
शाहिद कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: शाहिद कपूर निर्देशक प्रभु देवा के साथ एक बार फिर काम करने को तैयार हैं। खबर है कि प्रभु देवा 2009 की सुपर हिट तेलुगु फ़िल्म 'मगधीरा' का रीमेक बना रहे हैं और शाहिद उस रीमेक में काम करने को तौयार हो गए हैं।

2009 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म 'मगधीरा' बहुत बड़ी हिट फ़िल्म थी। उस फ़िल्म में चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने अहम किरदार निभाया था। फ़िल्म की कहानी एक योद्धा की थी, जिसे एक लड़की से प्रेम हो जाता है और उसके बाद दोनों की हत्या। दूसरे जन्म में ये प्रेमी जोड़े फिर से मिलते हैं।

बताया जा रहा है कि फ़िल्म 'मगधीरा' का रीमेक बनाने के लिए प्रभु देवा बेक़रार थे और इसके लिए वो अभिनेता की तलाश कर रहे थे। प्रभु की ये तलाश और इंतजार खत्म हो गई है, क्योंकि अब शाहिद इस फिल्म को करेंगे।

प्रभु देवा के निर्देशन में शाहिद फिल्म 'आर राजकुमार' कर चुके हैं। उस फिल्म का संगीत बहुत हिट हुआ था और फिल्म ने भी अच्छा कारोबार किया था। अब एक बार फिर ये जोड़ी साथ काम करने वाली है। रिलाइंस एंटरटेनमेंट कंपनी इस फिल्म का निर्माण करेगी और फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म, आर राजकुमार, शाहिद कपूर, प्रभुदेवा, Film, R Rajkumar, Shahid Kapoor, Prabhu Deva
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com