विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

ऋषि कपूर ने तेजाब हमले में बची बहादुर 'रेशमा कुरैशी' को सराहा

ऋषि कपूर ने तेजाब हमले में बची बहादुर 'रेशमा कुरैशी' को सराहा
(फोटो साभार : AFP)
मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने तेजाब हमले में बची रेशमा कुरैशी की तारीफ की है. रेशमा ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप वॉक किया. ऋषि ने ट्वीट किया, 'तेजाब हमले में बचने वाली बहादुर, खूबसूरत व आत्मविश्वास से भरी रेशमा बानो कुरैशी (19) ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप वॉक किया.' रेशमा ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के साथ फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप वॉक किया. अर्चना ने अपने संग्रह 'दो कहानियों का सफर' को ताजमहल और बंजारा जाति के एक गांव से प्रेरित होकर पेश किया.

तेजाब हमले में जख्मी हुई रेशमा ने जख्म के निशान के साथ 'टेक ब्यूटी बैक' अभियान को प्रचारित करने के लिए रैंप वॉक किया. उन्होंने गुरुवार को रैंप पर चलकर हजारों महिलाओं और बच्चों का जीवन बर्बाद करने वाले तेजाब जैसे हानिकारक अम्लीय पदार्थो की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की आवाज बुलंद की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, बहादुर, रेशमा कुरैशी, Rishi Kapoor, Brave, Reshma Qureshi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com