विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

फिल्म 'बागी' के टाइगर का घटा वजन, एक गाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

फिल्म 'बागी' के टाइगर का घटा वजन,  एक गाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह 'बागी' फिल्म के एक गाने के लिए इतना अभ्यास कर रहे हैं कि उनका वजन घट गया है। उन्होंने इसे अपना अब तक का 'सबसे मुश्किल' डांस वाला गाना बताया।

'हीरोपंती' में अपने जबर्दस्त डांस की झलक दिखा चुके टाइगर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ 'बागी' के गाने की शूटिंग कर रहे हैं। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा कर लिखा किफिल्म 'बागी' के गाने के अभ्यास से वजन कम हो गया। मेरा अब तक का सर्वाधिक मुश्किल गाना।

बहुत घबराया हुआ हूं। लेकिन मुझे लगता है कि आप लोगों को पसंद आएगा। 'बागी' के निर्देशक सबीर खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। टाइगर उनके साथ 'हीरोपंती' में काम कर चुके हैं।

श्रद्धा को 'एबीसीडी 2' की शूटिग के दौरान पैर में चोट आई थी। उन्होंने फिजियोथैरेपिस्ट की ओर से 'बागी' के लिए डांस करने की इजाजत मिलने की खुशी ट्विटर पर साझा की और लिखा कि बागी के गाने की शूटिंग का दिन।

पिछले दिनों अभ्यास के दौरान मेरा पैर चोटिल हो गया था, लेकिन अब बेहतर है। मुझे मेरे फिजियोथैरेपिस्ट ने अब डांस की इजाजत दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, बागी, फिल्म, गाना, Tiger Shroff, Baghi, Movie, Song