विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

अब 'बाहुबली' प्रभास के साथ नजर आएंगे नील नितिन मुकेश, सीख रहे हैं तमिल और तेलुगू भाषा

अब 'बाहुबली' प्रभास के साथ नजर आएंगे नील नितिन मुकेश, सीख रहे हैं तमिल और तेलुगू भाषा
नील नितिन मुकेश और प्रभास (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता नील नितिन मुकेश 'बाहुबली' से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म में काम करने को तैयार हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, यह वाई सुजीत रेड्डी द्वारा निर्देशित होगी.

फिल्म के बारे में नील ने कहा, 'मैं पिछले एक साल से इस फिल्म को अंतरिम रूप देने की कोशिश में हूं. यह मेरे लिए उत्साहजनक इसलिए है, क्योंकि इसकी कहानी जटिल है और एक बार मुझे इस पर प्रयोग करने का मौका मिले. मैं प्रभास और उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं.'

नील इन दिनों अपने किरदार के लिए तमिल और तेलुगू भाषा सीख रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली, प्रभास, नील नितिन मुकेश, फिल्म, Baahubali, Prabhas, Neil Nitin Mukesh, Film