प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
उभरते अभिनेताओं के लिए अब किसी फिल्म के लिए ऑडीशन देना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा, क्योंकि अब वे अपने अभिनय कौशल को एक पोर्टल के माध्यम से निर्माताओं के पास पहुंचा सकते हैं।
बॉलीवुड के दिग्गजों और उभरते कलाकारों को एक सुविधायुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बांबेकास्टिंग डॉट कॉम शुरू किया गया है। इस पोर्टल ने 'ऑडीशन अवार्ड' शुरू किया है। इसके लिए प्रतिभागी इस पर अपना तीन मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं और जीतने वाले प्रतियोगी को 11 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: पांच लाख एवं तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
इस पोर्टल की शुरुआत सुनील वोहरा ने की है। विजेताओं के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा और उन्हें किसी फिल्म या धारावाहिक में काम दिया जाएगा या 180 दिन के लिए किसी विज्ञापन का काम दिलाया जाएगा।
बॉलीवुड के दिग्गजों और उभरते कलाकारों को एक सुविधायुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बांबेकास्टिंग डॉट कॉम शुरू किया गया है। इस पोर्टल ने 'ऑडीशन अवार्ड' शुरू किया है। इसके लिए प्रतिभागी इस पर अपना तीन मिनट का वीडियो अपलोड कर सकते हैं और जीतने वाले प्रतियोगी को 11 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: पांच लाख एवं तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
इस पोर्टल की शुरुआत सुनील वोहरा ने की है। विजेताओं के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा और उन्हें किसी फिल्म या धारावाहिक में काम दिया जाएगा या 180 दिन के लिए किसी विज्ञापन का काम दिलाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं