विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2014

मैं ही नहीं, सलमान-अक्षय भी बंधे हैं टाइपकास्ट में : बिपाशा बसु

मैं ही नहीं, सलमान-अक्षय भी बंधे हैं टाइपकास्ट में : बिपाशा बसु
फिल्म 'अलोन' के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर बिपाशा बसु
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे भी टाइपकास्ट में बंधे हुए हैं। अपनी फिल्म 'अलोन' के प्रमोशन के दौरान जब बिपाशा बसु से यह पूछा गया कि आजकल आप हॉरर फिल्में ज़्यादा कर रही हैं, इसलिए आपको टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगता, तो 'अलोन' की हीरोइन ने कहा कि सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे भी आजकल एक ही तरह का किरदार और एक ही तरह की फिल्में करते हैं, क्योंकि इनके ये रोल और फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं और हिट होती हैं, इसलिए इन बड़े सितारों को भी एक जैसी फिल्मों से परहेज नहीं है।

बिपाशा ने यह भी कहा है कि जो चीज या जो फिल्म सफल होती है, उसके फॉर्मूलों को दोहराया जाता है। यही वजह है कि अलग-अलग या विभिन्न प्रकार की फिल्में हमारी इंडस्ट्री में कम बनती हैं। करीब-करीब एक जैसे फॉर्मूले होते हैं, जिनके पीछे सब लगे रहते हैं, और इसमें कुछ बुरा भी नहीं है, क्योंकि हम सबका काम है मनोरंजन करना, और दर्शकों को जिस तरह की फिल्में पसंद हैं, वही फार्मूले ढूंढने की कोशिश करना।

बिपाशा ने यह भी कहा है कि इन दिनों मैं हॉरर फिल्में ज़्यादा कर रही हूं, क्योंकि दर्शकों को वे पसंद आ रही हैं। इसीलिए मेरे पास इस तरह ढेर सारे ऑफर्स आ रहे हैं, और उनमें से जिसकी कहानी बेहतर लगती है, मैं उसे चुन लेती हूं, इसलिए अब टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगता है।

बिपाशा बसु की इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बॉलीवुड हमेशा से उस फॉर्मूले के पीछे दौड़ता रहा है, जो कामयाब हुआ है, और सभी सुपरस्टार भी किसी न किसी छवि से बंधे हुए हैं। जैसे सलमान खान इन दिनों मसाला फिल्मों का दामन थामे हुए हैं और जब भी 'फिर मिलेंगे' या 'मैं और मिसेज़ खन्ना' जैसी मुख्तलिफ और संजीदा फिल्में करते हैं, नाकाम हो जाते हैं। अक्षय कुमार का भी वही हाल है। बीच में '8x10 तस्वीर' जैसी एक्सपेरिमेंटल फिल्म तो की, मगर बुरी तरह असफल हुए, इसलिए अक्षय ने एक्शन और कॉमेडी को अपना हथियार बनाया हुआ है। अजय देवगन ने भी एक्शन और कॉमेडी का ही दामन पकड़ लिया है। शाहरुख खान भी ज़्यादातर रोमांटिक कॉमेडी के साथ चल रहे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर बिपाशा ने हॉरर का जौनर पकड़ा है, तो क्या बुरा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिपाशा बसु, अलोन, सलमान खान, टाइपकास्ट हीरोइन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, Bipasha Basu, ALONE, Salman Khan, Akshay Kumar, Ajay Devgn
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com