विज्ञापन
This Article is From May 04, 2016

अब नहीं होगा सलमान और शाहरुख के बीच मुकाबला, ईद पर सिर्फ दिखेंगे 'सुल्तान'

अब नहीं होगा सलमान और शाहरुख के बीच मुकाबला, ईद पर सिर्फ दिखेंगे 'सुल्तान'
फिल्म 'रईस' से ली गई तस्वीर
मुंबई: शाहरुख खान की ‘रईस’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ अब बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर नहीं देंगी। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी ‘रईस’ पहले इस साल फिल्म ‘सुल्तान’ के साथ ईद पर रिलीज होने वाली थी। अब यह 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।

26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी 'रईस'
शाहरुख खान की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सल एंटरटेनमेंट ने इसका सह-निर्माण किया है। निर्माताओं ने एक बयान में कहा कि फिल्म रिलीज को आगे बढ़ाने का निर्णय आसान नहीं था। हमें पता है कि 'रईस' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इसलिए ऐसी फिल्म का सही प्रदर्शन भी जरूरी है। इसी वजह से हमने फिल्म को 26 जनवरी 2017 को रिलीज करने का निर्णय लिया है।

ईद पर सिर्फ ‘सुल्तान’ ही होगी रिलीज
शाहरुख ने एक साक्षात्कार में इस बात का संकेत दिया था कि वह अपने अच्छे दोस्त सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं चाहेंगे। सलमान ‘सुल्तान’ में एक हरियाणवी पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। अब इस साल ईद पर सिर्फ सलमान की ‘सुल्तान’ ही रिलीज होगी। ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ समेत ईद पर रिलीज हुई सलमान की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं हैं। ‘रईस’ 1980 के गुजरात पर आधारित एक शराब तस्कर रईस खान की कहानी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शाहरुख खान, ईद, सुल्तान, रईस, फिल्म, Salman Khan, Shahrukh Khan, Eid, Sultan, Raees, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com