अभिनेत्री नरगिस फाकरी का सलमान खान के साथ काम करने का सपना है, लेकिन फिलहाल उन्हें उनके साथ 'किक' फिल्म में एक आइटम सांग से काम चलाना पड़ा। फाकरी को इस बात से फिल्म की मुख्य नायिका जैकलिन फर्नांडिज से कोई ईर्ष्या नहीं है।
'रॉकस्टार' फिल्म से प्रसिद्धि पाने वालीं फाकरी ने बताया, "मैं जैकलिन से नहीं जल रही क्योंकि मुझे आइटम सांग का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। यकीनन, मैं भविष्य में सलमान के साथ काम करना चाहूंगी, वह एक सपना होगा और मुझे इसके सच होने का यकीन है।"
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला 'किक' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।
सलमान के साथ अपने आइटम सांग के बारे में पूछे जाने पर फाकरी ने कहा, "यह बहुत गुपचुप, तेज और नाच वाला आकर्षक गीत है। मैं थोड़ी घबराई हुई थी कि अगर स्टैप भूली तो क्या होगा, लेकिन उन्होंने सर्वश्रेष्ठ शख्स के नाते इसे अंजाम तक पहुंचाया और मैंने खूब मजा किए।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं