विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

कथित रोमांस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते फरहान अख्तर

कथित रोमांस पर टिप्पणी नहीं करना चाहते फरहान अख्तर
फरहान अख्तर (फाइल फोटो)
मुंबई: शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी से अलग हुए अभिनेता फरहान खान ने अदाकारा अदिति राव हैदरी और कल्की कोचलिन के साथ अपने कथित रिश्तों पर बोलने से इनकार कर दिया।

‘रॉक ऑन’ स्टार और उनकी सेलिब्रिटी हैयर स्टाइलिश पत्नी अधुना ने इस साल के शुरू में ‘परस्पर और सौहार्दपूर्ण ढंग’ से अपने अलग होने के फैसले का ऐलान किया था।

उनके अपनी पत्नी से अलग होने के बाद, शुरू में अटकलें थी कि फरहान ‘वजीर’ की अपनी सह-अभिनेत्री अदिति के साथ रोमांस कर रहे हैं। बाद में 42 वर्षीय अभिनेता का नाम कल्की के साथ जुड़ा जिनके साथ उन्होंने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में काम किया था।

जब उनसे कथित रिश्तों के बारे में पूछा गया तो फरहान ने कहा,  मैं जो भी कहूंगा उसके बाद भी लोग बात करेंगे। मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। फरहान अगली फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में दिखेंगे जो 2008 में आई ‘रॉक ऑन’ का सीक्वल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, कल्की कोचलिन, Farhan Akhtar, Aditi Rao Hydari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com