विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

निमरत कौर को पसंद है लीक से हटकर भूमिकाएं निभाना

निमरत कौर को पसंद है लीक से हटकर भूमिकाएं निभाना
निमरत कौर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: किरदारों के मामले में बेधड़क जोखिम उठाने वाली अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि वह हमेशा अपरंपरागत भूमिकाएं निभाना पसंद करती हैं. निमरत का कहना है कि इनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निखर कर आता है. अभिनेत्री ने कहा, "चाहे वहां (पश्चिम का टीवी) की बात हो या भारत की, अगर कोई चीज बतौर दर्शक मुझे आकर्षित करती है, तो मैं उसे करने से नहीं झिझकती."

निमरत ने आईएएनएस को ईमेल द्वारा एक साक्षात्कार में बताया, "मैं हमेशा से अपरंपरागत भूमिकाएं पसंद करती रही हूं और मुझे लगता है कि उनसे मेरा बेहतर प्रदर्शन निखर कर आता है और यह मुझे ऊर्जावान रखता है."

'द लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही गईं निमरत ने कहा, "अब तक बेहद अच्छा रहा, मैं खुशकिस्मत रही हूं." निमरत ने बॉलीवुड के अलावा 'होमलैंड' और 'वेवार्ड पाइन्स' जैसे विदेशी टीवी शोज के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बालीवुड, निमरत कौर, अपरंपरागत भूमिकाएं, फिल्म अभिनेत्री, Bollywood, Nimrat Kaur, Film Actress, Non Traditional Offbeat Role
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com