निमरत कौर (फाइल फोटो)
मुंबई:
जल्द 'एयरलिफ्ट' फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री निमरत कौर कहना है कि वह एक बार भांग आजमा चुकी हैं, लेकिन कभी इसे रोज लेने का ख्याल उनके दिमाग में भूले से भी नहीं आया। निमरत से कल्चर मशीन की 'अनब्लशड' सीरीज के लिए एक साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या आपने भांग या चरस को आजमाया है? जवाब में उन्होंने कहा, "मैं इसे आजमा चुकी हूं, लेकिन मैं इसे रोज-रोज नहीं लेती।"
द लंच बॉक्स से पाई ख्याति
निमरत ने अपनी 'द लंचबॉक्स' फिल्म से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई और अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'होमलैंड' में भी अहम भूमिका निभाई। उनका कहना है कि उनके लिए अभिनय की दुनिया में आना एक 'अजीबोगरीब चीज' है।
मेरी पढ़ाई में काफी रूचि थी
उन्होंने कहा, "आपकी जिंदगी में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब आप सुबह में उठें और स्वयं से कहें कि 'मुझे एक अभिनेता या अभिनेत्री बनना है।' मेरी पढ़ाई में काफी रूचि थी, इसलिए एक अभिनेत्री बनने के फैसले से स्वयं को अवगत कराना मेरे लिए बहुत अजीब बात थी।"
एयर लिफ्ट 22 जनवरी को होगी रिलीज
उनकी अगली फिल्म राजा कृष्णा मेनन निर्देशित 'एयरलिफ्ट' है, जो 22 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में रहने वाले भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के भारत के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है।
'एयरलिफ्ट' के एक दृश्य में निमरत और अक्षय कुमार...
द लंच बॉक्स से पाई ख्याति
निमरत ने अपनी 'द लंचबॉक्स' फिल्म से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति पाई और अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक 'होमलैंड' में भी अहम भूमिका निभाई। उनका कहना है कि उनके लिए अभिनय की दुनिया में आना एक 'अजीबोगरीब चीज' है।
मेरी पढ़ाई में काफी रूचि थी
उन्होंने कहा, "आपकी जिंदगी में ऐसा कोई दिन नहीं होता जब आप सुबह में उठें और स्वयं से कहें कि 'मुझे एक अभिनेता या अभिनेत्री बनना है।' मेरी पढ़ाई में काफी रूचि थी, इसलिए एक अभिनेत्री बनने के फैसले से स्वयं को अवगत कराना मेरे लिए बहुत अजीब बात थी।"
एयर लिफ्ट 22 जनवरी को होगी रिलीज
उनकी अगली फिल्म राजा कृष्णा मेनन निर्देशित 'एयरलिफ्ट' है, जो 22 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में रहने वाले भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के भारत के सबसे बड़े अभियान पर आधारित है।
'एयरलिफ्ट' के एक दृश्य में निमरत और अक्षय कुमार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं