फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
मुंबई:
गौरी शिंदे की आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग गोवा में हुई है. फिल्म के टीजर में इसकी झलक साफ देखी जा रही है. समुद्र की लहरों के शोर और सीगल की आवाज के साथ यह टीजर सामने आता है, जिससे साफ हो जाता है कि यह जगह गोवा है. टीजर में लहरों और सीगल के शोर के बीच सामने आते हैं नए लुक में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी सह-कलाकार आलिया भट्ट.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक मिनट के इस टीजर में शाहरुख, आलिया से यह कहते दिख रहे हैं कि उनके पिता उन्हें यहां लहरों के साथ कबड्डी खिलाने के लिए लाते थे. अगले सीन में शाहरुख और आलिया साइकिल चलाते नजर आते हैं. आलिया कहती हैं कि वह आजाद होना चाहती हैं और अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ा देती हैं. लेकिन, आगे जाकर लड़खड़ा जाती हैं. शाहरुख न हंसते हैं न उन्हें उठाते हैं.And so it begins. The sweet journey of life... Here you go, @aliaa08 . #DearZindagiTake1
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2016
https://t.co/eXBegUM86g
Thank you for the love you have given the #DearZindagiFirstLook ! pic.twitter.com/KtCpdWUBr9
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 18, 2016
ट्रेलर को फिल्म के बारे में जिज्ञासा जगाने में कामयाब कहा जा सकता है. इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है, वहीं इसकी निर्माता शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं और यह 25 नवम्बर को रिलीज होगी. वहीं, गुरुवार को फिल्म का एक गाना 'लव यू जिंदगी' भी रिलीज किया गया है.
Enjoy life in the simplest moments. Love it always. #LoveYouZindagi audio out now: https://t.co/NS7W1V0oPV @iamsrk @aliaa08 @sonymusicindia
— Red Chillies Ent. (@RedChilliesEnt) October 20, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं