विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

'डियर जिंदगी' के ट्रेलर में दिखे एक नए शाहरुख खान, 25 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

'डियर जिंदगी' के ट्रेलर में दिखे एक नए शाहरुख खान, 25 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के पोस्टर से ली गई तस्वीर
मुंबई: गौरी शिंदे की आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग गोवा में हुई है. फिल्म के टीजर में इसकी झलक साफ देखी जा रही है. समुद्र की लहरों के शोर और सीगल की आवाज के साथ यह टीजर सामने आता है, जिससे साफ हो जाता है कि यह जगह गोवा है. टीजर में लहरों और सीगल के शोर के बीच सामने आते हैं नए लुक में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी सह-कलाकार आलिया भट्ट. एक मिनट के इस टीजर में शाहरुख, आलिया से यह कहते दिख रहे हैं कि उनके पिता उन्हें यहां लहरों के साथ कबड्डी खिलाने के लिए लाते थे. अगले सीन में शाहरुख और आलिया साइकिल चलाते नजर आते हैं. आलिया कहती हैं कि वह आजाद होना चाहती हैं और अपनी साइकिल की रफ्तार बढ़ा देती हैं. लेकिन, आगे जाकर लड़खड़ा जाती हैं. शाहरुख न हंसते हैं न उन्हें उठाते हैं.

ट्रेलर को फिल्म के बारे में जिज्ञासा जगाने में कामयाब कहा जा सकता है. इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है, वहीं इसकी निर्माता शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं और यह 25 नवम्बर को रिलीज होगी. वहीं, गुरुवार को फिल्म का एक गाना 'लव यू जिंदगी' भी रिलीज किया गया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डियर जिंदगी, ट्रेलर, शाहरुख खान, फिल्म, आलिया भट्ट, Dear Life, Trailer, Shah Rukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com