
नेहा धूपिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चंडीगढ़ में अपना शो 'नो फिल्टर नेहा' का प्रमोशन करने पहुंची नेहा
ऐयरपोर्ट पहुंचते समय हुआ नेहा की कार का एक्सिडेंट
मदद के बजाए नेहा धूपिया के साथ सेल्फी लेने लगे लोग
यह भी पढ़ें: 'पहरेदार पिया की' तेजस्विनी प्रकाश बोलीं, 'हम कुछ सिखा नहीं रहे, शो चला रहे हैं'
ऐसे में लोगों ने नेहा की मदद करने के बाजाए उनसे ऑटोग्राफ देने और सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर दी. हालांकि नेहा को इस एक्सिडेंट में ज्यादा चोट नहीं आई है और यहां भीड़ से निकल वह सीधे एयरपोर्ट निकल गईं. नेहा की पीआर टीम का कहना है कि ब्रेक ना लगने की वजह से नेहा की कार दूसरी कार से टकरा गई थी. इस दौरान वह जाम में आधा घंटा फंसी रही और लोग सेल्फी व ऑटोग्राफ मांगते रहे. जब दूसरी कार आई तब नेहा अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं.
यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': अक्षय कुमार को पत्नी से तो मिल गए हैं फुल नंबर
बता दें कि नेहा इन दिनों अपने ऑडियो शो 'नो फिल्टर नेहा' सीजन-2 में बिजी हैं. नेहा के इस शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बेबाक और बिंदास अंदाज में अपनी बात रखते हैं. इस शो के सीजन 2 में अभी तक रणवीर सिंह, विद्या बालन जैसे सितारे आ चुके हैं.
VIDEO:टैंगो : नेहा धूपिया के फिटनेस टिप्स
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं