विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2015

'रईस' हुए नवाजुद्दीन

मुंबई:

फिल्म बदलापुर से अपनी एक्टिंग के लिए वाहवाही लूटने के बाद नवाजुद्दीन अब तैयार हैं शाहरुख की फिल्म रईस का हिस्सा बनने के लिए। फिल्म में नवाज़ एक पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए वो कश्मीर रवाना होंगे।
सिर्फ शाहरुख ही क्यों नवाज़द्दुदीन इन दिनों सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग में भी व्यस्त है।

इस फिल्म में वो एक पॉज़िटिव करिदार में दिखेंगे। अलावा इसके नवाज़ उत्साहित है केतन मेहता की फिल्म मांझी : द माउंटेन मैन को लेकर जिसमें वो बिहार के माउंटेन मैन दर्शन मांझी की भूमिका निभा रहे हैं।

इसके अलावा दर्शक इस साल देख पाएंगे उनकी फिल्म लायर्स डाइस जोकि पिछले साल भारत की ऑस्कर एंट्री वाली फिल्म थी।

अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर नवाज़ बेहद खुश हैं। नवाज़ की माने तो उन्हें फिल्म की करोड़ों की फीस नहीं बल्कि फिल्म की कहानी फिल्म साइन करने के लिए उत्साहित करती है।

इतना ही नहीं अलग तरह के सिनेमा से अपनी पहचान बनाने वाले नवाज़ुद्दीन की माने को उन्हें हॉलिवुड फिल्मों की भी ज़्यादा चाह नहीं है क्योंकि भारत की फिल्मों में ही उन्हें इतनी क्षमता दिखती है कि दुनिया के फिल्मी कैनवस पर वो अपनी पहचान बना पाएं। मुंबई में स्ट्रग्ल के दिनों में फाके के दिन देखने वाले नवाज़ अपनी सफलता से खुश हैं और उनका सिलवाया एक ही काला सूट वो हर रेड कार्पेट पर पहनते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन, शाहरुख खान, रईस, बदलापुर, Nawazuddin, Shahrukh Khan, Rais, Badlapur