विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

मेलबर्न 2016 : 'भारतीय फिल्म महोत्सव' में नवाजुद्दीन, सोनम और फवाद ने जीते शीर्ष सम्मान

मेलबर्न 2016 : 'भारतीय फिल्म महोत्सव' में नवाजुद्दीन, सोनम और फवाद ने जीते शीर्ष सम्मान
सोनम कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फवाद खान (फाइल फोटो)
मेलबर्न: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनम कपूर और फवाद खान जैसे कलाकारों ने यहां मेलबर्न में 2016 के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में शीर्ष सम्मान प्राप्त किए। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पुरस्कार समारोह शुक्रवार को प्रतिष्ठित मेलबर्न रेसिटल सेंटर में आयोजित किया गया। फिल्म 'पार्च्ड' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित 'कपूर एंड संस' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता।

नवाजुद्दीन ने 'रमन राघव 2.0' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
नवाजुद्दीन ने 'रमन राघव 2.0' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सोनम ने फिल्म 'नीरजा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। पाकिस्तान से फवाद को भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें डाइवर्सिटी पुरस्कार मिला। बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को भी सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

21 अगस्त को समाप्त होगा कार्यक्रम
मलाइका अरोड़ा खान, अनुराग कश्यप, ऋषि, उनकी पत्नी नीतू कपूर, रितुपर्णा सेनगुप्ता और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम 21 अगस्त को समाप्त होगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेलबर्न, भारतीय फिल्म महोत्सव, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनम कपूर, फवाद खान, जीते शीर्ष सम्मान, Melbourne, Indian Film Festival, Nawazuddin Siddiqui, Sonam Kapoor, Fawad Khan, Won Top Honors
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com