बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ एक महिला ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मारपीट और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि नवाजुद्दीन ने पार्किंग के मुद्दे पर हुई कहासुनी के दौरान उनसे मारपीट की।
नवाजुद्दीन अभी हाल ही में वर्सोवा के एक फ्लैट में रहने के लिए पहुंचे हैं जहां पार्किंग की जगह को लेकर नवाजुद्दीन और दांडेकर फैमिली में कहासुनी हो गई। उस फैमिली की महिला का आरोप है कि नवाजुद्दीन ने कहासुनी के दौरान उनसे छेड़खानी और मारपीट की। घटना के बाद महिला ने नवाजुद्दीन के खिलाफ वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद नवाज के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया।
दांडेकर फैमिली का आरोप है कि इसके लिए नवाजुद्दीन ने बाउंसर्स और बॉडीगार्ड का भी इस्तेमाल किया। इस मामले की जांच जारी है लेकिन अभी साफ नहीं है कि पुलिस नवाजुद्दीन को अरेस्ट करेगी या सिर्फ पूछताछ करेगी। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों 'तीन' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी काम कर रहे हैं। 'तीन' नाम की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को सुजॉय घोष निर्देशित कर रहे हैं।
नवाजुद्दीन अभी हाल ही में वर्सोवा के एक फ्लैट में रहने के लिए पहुंचे हैं जहां पार्किंग की जगह को लेकर नवाजुद्दीन और दांडेकर फैमिली में कहासुनी हो गई। उस फैमिली की महिला का आरोप है कि नवाजुद्दीन ने कहासुनी के दौरान उनसे छेड़खानी और मारपीट की। घटना के बाद महिला ने नवाजुद्दीन के खिलाफ वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद नवाज के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया।
दांडेकर फैमिली का आरोप है कि इसके लिए नवाजुद्दीन ने बाउंसर्स और बॉडीगार्ड का भी इस्तेमाल किया। इस मामले की जांच जारी है लेकिन अभी साफ नहीं है कि पुलिस नवाजुद्दीन को अरेस्ट करेगी या सिर्फ पूछताछ करेगी। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों 'तीन' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन और विद्या बालन भी काम कर रहे हैं। 'तीन' नाम की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को सुजॉय घोष निर्देशित कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवाजुद्दीन सिद्दिकी, मारपीट का आरोप, वर्सोवा पुलिस, छेड़छाड़, पार्किंग, Nawazuddin Siddiqui, Assaulting Woman, Versova Police, Molestation, Parking Issue