विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

'द कपिल शर्मा शो' से अलग नहीं हो रहे नवजोत सिंह सिद्धू, निर्माताओं ने अफवाह की खारिज

'द कपिल शर्मा शो' से अलग नहीं हो रहे नवजोत सिंह सिद्धू, निर्माताओं ने अफवाह की खारिज
कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
मुंबई: 'द कपिल शर्मा शो' के निर्माताओं ने राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है. कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं.

क्रिकेटर से राजनेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक गैर-राजनीतिक फोरम ‘अवाज-ए-पंजाब’ बनाया था. इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था.

खबरों के मुताबिक सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकॉर्ड करा दिए हैं. उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है. इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था.

के9 प्रोडक्शन (कपिल प्रोडक्शन कंपनी) की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने एक बयान में कहा, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है. उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्दू, द कपिल शर्मा शो, Kapil Sharma Show, Navjot Singh Sidhu, Kapil Sharma