नरगिस की आने वाली फिल्म 'अज़हर' का एक दृश्य
नई दिल्ली:
अभिनेत्री नरगिस फाक़री का कहना है कि इस समय जब संस्कृतियों एवं नस्लों में विभाजन है, वह सीमाएं पार कर मनोरंजन जगत में काम करना चाहती हैं। पाकिस्तानी मूल की नरगिस का मानना है कि ऐसा करके वह संदेश देना चाहती हैं कि 'हम सभी भीतर से एक जैसे ही हैं और साथ मिलकर काम करना आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी है।' अली ज़फर, माहिरा खान और फवाद खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार इस वक्त बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। नरगिस अपनी कला के साथ पाकिस्तान जाना चाहती हैं।
'पाकिस्तान खून में है'
पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में काम करने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर नरगिस ने कहा 'पाकिस्तान मेरे खून में हैं, और मैं वहां जाने के मौकों पर जरूर नजर रखूंगी।' फिलहाल नरगिस को मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अज़हर' में उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाते देखा जाएगा। नरगिस मानती हैं कि लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी भी आती है। अपनी बात पूरी करते हुए वह कहती हैं कि 'एक कलाकार के तौर पर हमारे पास सकारात्मकता और प्रभाव के प्रसार का अभूतपूर्व मंच है। इस समय पर जब संस्कृतियों और जातियों के बीच विभाजन है, मैं अपने पद को यह दर्शाने के लिए इस्तेमाल करूंगी कि हम सब अंदर से समान हैं और आगे बढ़ने के लिए साथ चलना जरूरी है।'
'पाकिस्तान खून में है'
पाकिस्तानी मनोरंजन जगत में काम करने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर नरगिस ने कहा 'पाकिस्तान मेरे खून में हैं, और मैं वहां जाने के मौकों पर जरूर नजर रखूंगी।' फिलहाल नरगिस को मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर बनी फिल्म 'अज़हर' में उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाते देखा जाएगा। नरगिस मानती हैं कि लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी भी आती है। अपनी बात पूरी करते हुए वह कहती हैं कि 'एक कलाकार के तौर पर हमारे पास सकारात्मकता और प्रभाव के प्रसार का अभूतपूर्व मंच है। इस समय पर जब संस्कृतियों और जातियों के बीच विभाजन है, मैं अपने पद को यह दर्शाने के लिए इस्तेमाल करूंगी कि हम सब अंदर से समान हैं और आगे बढ़ने के लिए साथ चलना जरूरी है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरगिस फाकरी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अज़हर, पाकिस्तानी सिनेमा, Nargis Fakhri, Mohammad Azharuddin, Azhar, Pakistani Cinema