विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

अगले साल 31 मार्च को रिलीज होगी अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की 'नाम शबाना'

अगले साल 31 मार्च को रिलीज होगी अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की 'नाम शबाना'
'नाम शबाना' में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं तापसी पन्नू और अक्षय कुमार.
मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'नाम शबाना' 31 मार्च, 2017 को रिलीज होगी. अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज तारीख की घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट लुक भी साझा किया, जिसमें तापसी भारतीय पोशाक में दिखाई दे रही हैं, वहीं पृष्ठभूमि में अक्षय का प्रतिबिंब नजर आ रहा है.

अक्षय ने इसके साथ लिखा, "तापसी की अद्भुतता 'नाम शबाना' में 31 मार्च, 2017 को देखने के लिए तैयार हो जाओ."

उन्होंने सोमवार शाम को तापसी के लिए लिखा, "यह फिल्म आप पर आधारित है."

फिल्म की शूटिंग मलेशिया में हुई है. इसके साथ सिटी सेंटर सहित पेट्रोनास टावर और कुआलालंपुर के प्रसिद्ध स्थानों में भी इसकी शूटिंग की गई.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, नाम शबाना, Akshay Kumar, Taapsee Pannu, Naam Shabana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com