विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2014

मेरा कुसूर सिर्फ इतना है कि मैं एक महिला हूं : प्रीति जिंटा

मेरा कुसूर सिर्फ इतना है कि मैं एक महिला हूं : प्रीति जिंटा
मुंबई:

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बुधवार को कहा कि नेस वाडिया के खिलाफ उनकी पुलिस शिकायत ओछी हरकत या जल्दबाजी का फैसला नहीं है।

प्रीति ने कहा कि उनका कुसूर सिर्फ इतना है कि वह एक महिला हैं और उन्होंने बार-बार के उत्पीड़न, धमकियां और अपमान से तंग आकर आखिरकार ठोस कदम उठा लिया है।

प्रीति ने हाल ही में अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। वह चाहती हैं कि लोग थोड़ा धैर्य रखें और सच के समने आने का इंतजार करें।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, यह कोई ओछी हरकत या जल्दबाजी में उठाया गया कदम नहीं है। मैंने कभी झूठ नहीं बोला, न अब बोल रही हूं। मैं देश की जिम्मेदार नागरिक हूं, लेकिन मेरा कुसूर बस इतना है कि मैं एक महिला हूं और एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मैंने मोर्चा उठाया है, जो कभी मेरा सबसे प्रिय हुआ करता था।

महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज बुलंद करते हुए प्रीति ने कहा, महिलाओं के प्रति हिंसा और आक्रोश गलत है। लोग फिर भी उस महिला पर उंगली उठाते हैं, जो इन सबके खिलाफ आवाज उठाती है। लोग उसे घटिया और मतलबी साबित करने की कोशिश करते हैं।

प्रीति ने कहा, मेरा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि खुद की रक्षा करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, Preity Zinta, Ness Wadia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com