विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2016

किस बात पर चिंतित हो जाती हैं सोनाक्षी की मां, लेकिन पिता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं करते परवाह

किस बात पर चिंतित हो जाती हैं सोनाक्षी की मां, लेकिन पिता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं करते परवाह
(फोटो साभार : यू-ट्यूब के वीडियो से ली गई तस्वीर)
नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि हालांकि उनके पिता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा समझते हैं कि विवाद शोबिज का अभिन्न हिस्सा हैं, लेकिन उनकी मां पूनम सिन्हा उनसे जुड़े विवादों को लेकर चिंतित हो जाती हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि सोनाक्षी अपने दोस्त बंटी सजदेह के साथ घर बसाने वाली हैं. सोनाक्षी ने कहा, 'मेरे पिता परवाह नहीं करते. वह इन सब में नहीं पड़ते, क्योंकि वह भी इससे गुजर चुके हैं, बल्कि मुझसे भी ज्यादा.'
 

निराधार खबरों पर नहीं देती हैं ध्यान
सोनाक्षी ने कहा, ' लेकिन, मेरी मां चिंतित हो जाती हैं, इसलिए मुझे उन्हें समझाना पड़ता है और शांत करना पड़ता है. आखिरकार वह समझ जाती हैं, लेकिन सोचती हैं कि वे मेरी बेटी के बारे में क्यों लिख रहे हैं.' उन्होंने कहा कि वह निराधार खबरों पर ध्यान नहीं देतीं, लेकिन जब उनके परिवार को घसीटा जाता है तब वह उन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करती हैं.
 

ट्विटर पर किया था अफवाह का खंडन
सोनाक्षी ने इस अफवाह का खंडन भी किया था, उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'मेरी भविष्य की योजनाओं के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे सूचित करने के लिए धन्यवाद. लेकिन यह सच नहीं है.'

फिल्म 'अकीरा' में नजर आएंगी सोनाक्षी
सोनाक्षी अपनी आगामी फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह मारधाड़ वाले दृश्य करती दिखाई देंगी. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'अकीरा' एआर मुरुगदोस द्वारा निर्देशित है. उन्होंने इससे पहले सोनाक्षी के साथ 'हॉलीडे' में काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की. 'अकीरा' तमिल फिल्म 'मौना गुरु' की रीमेक है. फिल्म दो सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा, वह 'नूर' और 'फोर्स 2' की भी शूटिंग कर रही हैं.

(इनपुट IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, विवाद, पूनम सिन्हा, Sonakshi Sinha, Shatrughan Sinha, Controversy, Poonam Sinha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com