विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2016

मेरे ससुर की हर परफार्मेंस पुरस्कार की हकदार : ऐश्वर्या राय बच्चन

मेरे ससुर की हर परफार्मेंस पुरस्कार की हकदार : ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उनके ससुर अमिताभ बच्चन की हर परफार्मेंस पुरस्कार के काबिल है। ऐश्वर्या ने यह बात अमिताभ को 'पीकू' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप कही।

उन्होंने कहा, "यह पहली बार नहीं है। हमें पा पर बहुत नाज है। उन्होंने यह पुरस्कार एक बार फिर जीता है। उनकी हर परफार्मेंस काबिल-ए-जश्न होती है। पा की ओर से धन्यवाद करती हूं। हम उनसे प्यार करते हैं। भगवान उन पर कृपा दृष्टि बनाए रखे।"

ऐश्वर्या सोमवार को लोरियाल वूमेन ऑफ वर्थ अवार्ड-2016 में शामिल हुईं। वह सफेद साड़ी में बला की खूबसूरत दिख रही थीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, पीकू, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, राष्ट्रीय पुरस्कार, Aiswarya Rai Bachchan, Amitabh Bachchan, Piku, Best Actor Award, National Award, ऐश्वर्या राय बच्चन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com