विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2013

'डेढ़ इश्किया' में अरशद वारसी से बेहतर तालमेल : नसीर

'डेढ़ इश्किया' में अरशद वारसी से बेहतर तालमेल : नसीर
नसीर और अरशद की डेढ़ इश्किया 10 जनवरी को रिलीज होगी
मुंबई:

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि अभिनेता अरशद वारसी के साथ उनका तालमेल वर्ष 2011 की सफल फिल्म 'इश्किया' की अपेक्षा 'डेढ़ इश्किया' में ज्यादा बेहतर और जोशीला है।

63-वर्षीय नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्या बीते समय में अरशद के साथ उनका तालमेल सुधरा है? नसीर ने कहा, यकीनन, क्योंकि इन तीन वर्षों में हम अधिक अनुभवी हो गए हैं। हम अभी भी एक-दूसरे को उतना ही जानते हैं, जितना तीन साल पहले जानते थे और हम बहुत करीबी दोस्त नहीं हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूजे को सराहते हैं।

वह मानते हैं कि अरशद उन्हीं की तरह बेहद शंकाहीन अभिनेता हैं। नसीर ने कहा, जब दो ऐसे अभिनेता मिलते हैं, जो कि दूसरे से आशंकित नहीं हैं और अपनी भूमिका को लेकर चिंतित नहीं हैं, तो आपको ऐसे आदमी के साथ काम करने में मजा आता है।

फिल्म में नसीरुद्दीन खालूजान और अरशद ने बब्बन की भूमिका निभाई है। अभिषेक चौबे निर्देशित 'डेढ़ इश्किया' में हुमा कुरैशी और माधुरी दीक्षित भी हैं। फिल्म 10 जनवरी, 2014 को प्रदर्शित होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, डेढ़ इश्किया, माधुरी दीक्षित, हुमा कुरैशी, Naseeruddin Shah, Arshad Warsi, Dedh Ishqiya, Madhuri Dixit, Huma Qureshi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com