विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

कमल हासन की मुखालफत में VHP को मिला मुस्लिम संगठन का साथ

कमल हासन की मुखालफत में VHP को मिला मुस्लिम संगठन का साथ
चेन्नई:

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) को कमल हासन की अगली तमिल फिल्म 'उत्तमा विलैन' के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक अप्रत्याशित सहयोग मिला, जब एक मुस्लिम संगठन ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इंडियन नेशनल लीग के मुख्यालय सचिव एम नजीर अहमद ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने के बाद कहा, 'अपनी पिछली फिल्म विश्वरूपम से कमल हासन ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत की थीं और इस बार वह अपनी अगली फिल्म उत्तमा विलैन से हिंदुओं के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास कर रहे हैं।'

उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता विवाद पैदा कर, लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत कर अपनी फिल्मों के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। अहमद ने मांग की कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे।

आठ अप्रैल को वीएचपी ने पुलिस आयुक्त को याचिका देकर इस फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की थी और दावा किया था कि इस फिल्म में भगवान विष्णु के अवतारों की आलोचना की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमल हासन, उत्तमा विलैन, वीएचपी, विश्व हिंदू परिषद, इंडियन नेशनल लीग, Kamal Hassan, VHP, Uttama Villain, Indian National League