संजय दत्त पैरोल पर अपने घर लौटे
मुंबई:
पुणे की येरवडा जेल में सज़ा काट रहे अभिनेता संजय दत्त 30 दिनों की पैरोल पर अपने घर आ गए हैं। संजय ने अपनी बेटी के नाक की सर्जरी को वजह बताते हुए इस पैरोल के लिए आवेदन दिया था। उनके घर पहुंचने पर बॉलीवुड की हस्तियों ने उनका स्वागत किया जिसमें लोकप्रिय फिल्मकार विधू विनोद चोपड़ा भी शामिल थे।
संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के साथ
1993 मुंबई बम धमाकों से जुड़े एक मामले में संजय दत्त को 42 महीनों की सज़ा हुई है। बताया जा रहा है कि इस वक्त दत्त जिस पैरोल पर हैं उसे बाद में 60 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है यानी संजय दत्त 3 महीने तक पैरोल पर बाहर रह सकते हैं। फिलहाल घर लौटने पर संजय दत्त के स्वागत में उनके निर्देशक मित्र संजय गुप्ता भी नज़र आए जिनके साथ दत्त ने 'कांटे' और 'जंग' जैसी फिल्में की हैं।
निर्देशक संजय गुप्ता भी दत्त के निवास स्थान पर जल्दी पहुंचने वालों में से एक थे
इससे पहले संजय दत्त ने पिछले साल दिसंबर में भी अपनी पत्नी मान्यता की तबियत खराब होने की वजह से पैरोल के लिए आवेदन किया था। बाद में एक महीने के इस पैरोल को दो बार आगे बढ़ा दिया गया था जिसने विवाद की स्थिति पैदा कर दी थी। देखना होगा कि मौजूदा पैरोल के साथ भी क्या ऐसा ही कुछ होगा।
पैरोल पर छूटे संजय दत्त अपने मुंबई स्थित निवास पर पहुंचे
1993 मुंबई बम धमाकों से जुड़े एक मामले में संजय दत्त को 42 महीनों की सज़ा हुई है। बताया जा रहा है कि इस वक्त दत्त जिस पैरोल पर हैं उसे बाद में 60 दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है यानी संजय दत्त 3 महीने तक पैरोल पर बाहर रह सकते हैं। फिलहाल घर लौटने पर संजय दत्त के स्वागत में उनके निर्देशक मित्र संजय गुप्ता भी नज़र आए जिनके साथ दत्त ने 'कांटे' और 'जंग' जैसी फिल्में की हैं।
इससे पहले संजय दत्त ने पिछले साल दिसंबर में भी अपनी पत्नी मान्यता की तबियत खराब होने की वजह से पैरोल के लिए आवेदन किया था। बाद में एक महीने के इस पैरोल को दो बार आगे बढ़ा दिया गया था जिसने विवाद की स्थिति पैदा कर दी थी। देखना होगा कि मौजूदा पैरोल के साथ भी क्या ऐसा ही कुछ होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुणे येरवडा जेल, संजय दत्त, मान्यता दत्त, बॉलीवुड, Pune Yerwada Jail, Sanjay Dutt, Manyata Dutt, Bollywood