विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं करीना कपूर

दो-तीन साल तक मां नहीं बनना चाहती हैं करीना कपूर
अभिनेत्री करीना कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान से अक्टूबर 2012 में शादी करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर अभी दो-तीन साल मां नहीं बनना चाहती हैं।

'बजरंगी भाईजान' की सफलता का आनंद ले रहीं करीना ने बताया, 'इस समय कोई प्लानिंग (बच्चे को लेकर) नहीं है और इसे लेकर मैं बहुत स्पष्ट हूं। बेशक, मैं एक दिन मां बनूंगी, लेकिन अगले दो-तीन सालों में नहीं। इसके बारे में अभी सोचा नहीं है।'

सैफ के साथ शादी करने के बाद 34-वर्षीय करीना सभी तरह की फिल्मों में लगातार काम कर रही हैं। दोनों ने पांच साल तक प्रेम संबंध रहने के बाद शादी की थी।

करीना ने कहा, शादी होने के बावजूद, व्यवसायिक फिल्मों सहित मैंने अच्छी मनोरंजक फिल्मों का चुनाव किया है। संतुलन बनाने में मुश्किल है। एक अभिनेत्री के रूप में सब कुछ करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब वह अपने करियर में पीछे मुड़ कर देखती हैं, तो अपने फिल्मी सफर को लेकर गौरवान्वित महसूस करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, सैफ अली खान, बजरंगी भाईजान, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Bajrangi Bhaijaan