विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

Raksha Bandhan Special: टीवी के हॉट हंक असल जिंदगी में तब्बू जैसी चाहते हैं बहन

टेलीविजन के हॉट सितारों से जब पूछा गया कि वे बॉलीवुड की किस ऐक्ट्रेस को बहना बनाना चाहेंगे तो उन्होंने बहुत ही दिलचस्प जवाब दिए...

Raksha Bandhan Special: टीवी के हॉट हंक असल जिंदगी में तब्बू जैसी चाहते हैं बहन
टीवी सितारों को पसंद है तब्बू का एटीट्यूड
नई दिल्ली: रक्षा बंधन के मौके पर छोटे परदे के हॉट सितारों ने यह बताने में कोई झिझक नहीं दिखाई कि वे बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस से राखी बंधवाना चाहेंगे. आइए हम बताते हैं कि किस हीरोइन को बनाना चाहते हैं वे बहनः

शशांक व्यासः मैं तब्बू से राखी बंधवाना चाहूंगा क्योंकि वे सख्तमिजाज नजर आती हैं, और मेरी बहन जैसी लगती हैं.

मृणाल जैनः मैं काजोल जैसी बहन चाहूंगा जो हमेशा चंचल और खुश रहने वाली हो और जिसकी मौजूदगी से घर में चहल-पहल हो जाए. 

शक्ति अरोड़ाः मुझे लगता है तब्बू क्योंकि उन्हें देखकर बहन जैसी फीलिंग आती है. जब भी मैं उनकी फिल्में देखता हूं मुझे अपनी बड़ी बहन की याद आ जाती है. मैं आज के दौर की किसी अभिनेत्री को नहीं चुन सकता क्योंकि मैंने उनके साथ काम करना चाहता हूं और इससे हमारी कैमिस्ट्री किल हो सकती है.

अर्जुन बिजलानीः मैं करीना कपूर को बहन बनाना चाहूंगा क्योंकि वे मेरी कजिन सिस्टर की तरह नजर आती हैं.

शरद मल्होत्राः प्रीति जिंटा, वे एक अच्छी बड़ी बहन साबित होंगी, जो स्वीट, नॉटी और देखभाल करने वाली और मुझे समझने वाली होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com