
मुंबई:
फिल्मकार शिरीष कुंदर काफी खुश हैं कि उनकी लघु फिल्म 'कृति' को यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक बार देखा गया है. शीरीष ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "कृति को 70 लाख लोगों ने देखा. फिल्म की शूटिंग दो दिनों में हुई, इस दौरान मेरे साथ काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने बिना फीस के काम किया. हमें बहुत प्यार मिला."
शीरिष की पत्नी फराह खान ने भी इस खुशी का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "इस छोटी फिल्म ने बड़ी ऊंचाई को छुआ है. शिरीष कुंदर, मनोज वाजपेयी हम कब पार्टी कर रहे हैं?"
शिरीष ने अभिनेता मनोज बाजपेयी का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस लघु फिल्म में काम किया था. उन्होंने लिखा, "आपने विशेष तौर पर यह संभव किया. वरना मेरी पटकथा मेरे लॉकर में अपना तीसरा जन्मदिन मनाती."
फिल्म को यह सफलता नेपाली फिल्मकार के साथ एक कानूनी लड़ाई के बाद मिली, जिसने दावा किया था कि 'कृति' उनकी फिल्म 'बीओबी' की नकल है. नेहा शर्मा और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म 22 जून को ऑनलाइन रिलीज की गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
7 Million views of #Kriti!
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) August 13, 2016
Film shot in 2 days, where everyone including me worked for free, brings us so much love.https://t.co/LfZerJmhP4
शीरिष की पत्नी फराह खान ने भी इस खुशी का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "इस छोटी फिल्म ने बड़ी ऊंचाई को छुआ है. शिरीष कुंदर, मनोज वाजपेयी हम कब पार्टी कर रहे हैं?"
7MILLIONviews #kriti!This lil film just keeps getting bigger.@ShirishKunder @BajpayeeManoj when do we party?? https://t.co/SVMXVSLZfS
— Farah Khan (@TheFarahKhan) August 13, 2016
शिरीष ने अभिनेता मनोज बाजपेयी का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस लघु फिल्म में काम किया था. उन्होंने लिखा, "आपने विशेष तौर पर यह संभव किया. वरना मेरी पटकथा मेरे लॉकर में अपना तीसरा जन्मदिन मनाती."
To us. Specially to you for making this happen. Or my script would be celebrating its 3rd birthday in my locker. https://t.co/sRCiwI15AW
— Shirish Kunder (@ShirishKunder) August 13, 2016
फिल्म को यह सफलता नेपाली फिल्मकार के साथ एक कानूनी लड़ाई के बाद मिली, जिसने दावा किया था कि 'कृति' उनकी फिल्म 'बीओबी' की नकल है. नेहा शर्मा और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म 22 जून को ऑनलाइन रिलीज की गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फराह खान, शिरीष कुंदर, कृति, मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे, Radhika Apte, Manoj Bajpayee Actor, Farah Khan, Shirish Kunder, Radhika Apte Kriti