विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं राधिका आप्टे की यह फिल्म, आपने देखी?

अब तक 70 लाख लोग देख चुके हैं राधिका आप्टे की यह फिल्म, आपने देखी?
मुंबई: फिल्मकार शिरीष कुंदर काफी खुश हैं कि उनकी लघु फिल्म 'कृति' को यूट्यूब पर 70 लाख से अधिक बार देखा गया है. शीरीष ने शनिवार को इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "कृति को 70 लाख लोगों ने देखा. फिल्म की शूटिंग दो दिनों में हुई, इस दौरान मेरे साथ काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने बिना फीस के काम किया. हमें बहुत प्यार मिला."
 
शीरिष की पत्नी फराह खान ने भी इस खुशी का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, "इस छोटी फिल्म ने बड़ी ऊंचाई को छुआ है. शिरीष कुंदर, मनोज वाजपेयी हम कब पार्टी कर रहे हैं?"
 
शिरीष ने अभिनेता मनोज बाजपेयी का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस लघु फिल्म में काम किया था. उन्होंने लिखा, "आपने विशेष तौर पर यह संभव किया. वरना मेरी पटकथा मेरे लॉकर में अपना तीसरा जन्मदिन मनाती."
 
फिल्म को यह सफलता नेपाली फिल्मकार के साथ एक कानूनी लड़ाई के बाद मिली, जिसने दावा किया था कि 'कृति' उनकी फिल्म 'बीओबी' की नकल है. नेहा शर्मा और राधिका आप्टे अभिनीत यह फिल्म 22 जून को ऑनलाइन रिलीज की गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फराह खान, शिरीष कुंदर, कृति, मनोज वाजपेयी, राधिका आप्टे, Radhika Apte, Manoj Bajpayee Actor, Farah Khan, Shirish Kunder, Radhika Apte Kriti