विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

'मोहनजोदड़ो' VS 'रुस्तम' : अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने एक दूसरे को किया ट्वीट

'मोहनजोदड़ो' VS 'रुस्तम' : अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन ने एक दूसरे को किया ट्वीट
दोनों फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हो रही हैं.
नई दिल्ली: इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'रुस्तम' और ऋतिक रोशन की 'मोहनजोदड़ो' रिलीज हो रही है. दोनों ही अभिनेता अपनी अपनी फिल्मों के लिए उत्साहित हैं.

ऋतिक रोशन ने दोनों ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चार दिन बाद 'मोहंजोदड़ो' और 'रुस्तम' भी. अक्षय कुमार, दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी.'
इसके जवाब में अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'बस कर पगले रुलाएगा क्या. पॉपकॉर्न के साथ तैयार हो जाओ दोस्तों. यह सप्ताहांत मनोरंजक होगा.'
वैस अक्षय ने यह सही सलाह दी. दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.

इससे पहले ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर 'रुस्तम' के ट्रेलर की तारीफ की थी. जिसके जवाब में अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने लिखा था कि वह दोनों ही फिल्मों की सफलता की कामना कर रहीं हैं.
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी 'मोहनजोदड़ो' सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है, इसमें पूजा हेगड़े, कबीर बेदी और अरुणोदय सिंह भी नजर आएंगे. वहीं 'रुस्तम' की कहानी नौसेना अधिकारी केएम नानावटी के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहनजोदड़ो, रुस्तम, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, Akshay Kumar, Hrithik Roshan, Rustom, Mohenjo Daro