विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

मंदना करीमी की शादी में पहुंचे शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, एकता कपूर और आफताब शिवदसानी

मंदना करीमी की शादी में पहुंचे शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, एकता कपूर और आफताब शिवदसानी
नई दिल्‍ली: ईरानी मॉडल मंदाना करीमी ने अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के साथ शादी कर ली है. उनकी इस शादी में एक्‍टर शाहिद कपूर अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत के साथ, एक्‍टर जायेद खान, तुषार कपूर, एकता कपूर जैसे कई सितारे पहुंचे. मंदाना की दोस्‍त और बिग बॉस का हिस्‍सा रह चुकी गौहर खान और सीजन 10 की बानी जे भी मंदाना के लिए इस खुशी के मौके में शामिल हुईं. बता दें कि मंदाना और गौरव पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके थे लेकिन हाल ही में दोनों ने हिंदू मान्याताओं के अनुसार शादी की.

ईरानी मूल की एक्ट्रेस और मॉडल  मंदाना करीमी बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और इस शो में मन्दना आखिरी तीन में जगह बनाने में सफल रही थीं. इसके अलावा वह 'क्या कुल है हम 3' और 'रॉय' जैसी बॉलीवुड फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं. मंदाना की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. उनकी शादी में 'क्या कूल है हम 3' फिल्‍म के उनके कॉ-स्टार आफताब और तुषार भी उनके संगीत कार्यक्रम में पहुंचे.
 
mandana karimi
अपने संगीत में मंदाना और उनके पति गौरव कुछ इस अंदाज में नजर आए.
 
shahid kapoor meera rajpoot mandana karimi
  शाहिद और मीरा मंदाना के संगीत में कुछ इस अंदाज में पहुंचे.
 
aftab shivdasani mandana karimi
अफताब शिवदसानी अपनी पत्‍नी के साथ यहां नजर आए.
 
mandana karimi
 
ekta kapoor mandana karimi
एकता कपूर की फिल्‍म 'क्‍या कूल हैं हम 3' में काम कर चुकी अपनी एक्‍ट्रेस मंदाना की शादी में शामिल होने इंडियन स्‍टाइल में नजर आई एकता कपूर.
 
mandana karimi

बता दें कि मंदाना करीमी बिग बॉस के सीजन 10 में भी बानी जे का सपोर्ट करने पहुंची थीं और उन्‍होंने लोपामुद्रा को काफी कुछ सुनाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mandana Karimi, Mandana Karimi Married, मंदाना करीमी, मंदाना करीमी की शादी, Shahid Kapoor, शाहिद कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com