विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2012

इलाज के लिए भारत आएंगे मेहंदी हसन

इलाज के लिए भारत आएंगे मेहंदी हसन
नई दिल्ली: बीमारी से जूझ रहे पाकिस्तानी गजल सम्राट मेहंदी हसन को इलाज के लिए भारत आने का वीजा मिल गया है। राजस्थान सरकार उनके इलाज के लिए पूरी मदद का आश्वासन पहले ही दे चुकी है। तीन महीने पहले कराची के आगा खान अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने के बाद मेहंदी हसन के इंतकाल की भी अफवाह उड़ी थी, जो बाद में बेबुनियाद साबित हुई।

फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे हसन को लंबे समय से भारत लाने की कवायद चल रही थी और अब निकट भविष्य में वह अपनी जन्मभूमि का दीदार कर सकते हैं। मेंहदी हसन के बेटे आरिफ ने कराची से बताया, ‘‘हमें मंगलवार को ही भारत जाने का वीजा मिला है। अभी तो मुंबई और दिल्ली के लिए 30 दिन का वीजा है, जिसकी मियाद हसन साहब को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद बढ़ाई जा सकती है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘उनके साथ दो मेडिकल अटैंडेंट, मैं, मेरी पत्नी और मेरा बेटा भारत जाएंगे। कराची के आगा खान अस्पताल में लंबे समय से उनका इलाज कर रहे डॉक्टर अजीज सोनावाल ने उन्हें भारत ले जाने की अनुमति दे दी है, लेकिन उन्हें आम फ्लाइट से नहीं, बल्कि एयर एंबुलेंस से ले जाना होगा।’’

आरिफ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उन्हें इलाज में पूरी मदद का वादा किया है, चूंकि राजस्थान के झुंझनूं में ही हसन साहब का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘हम राजस्थान सरकार से फिर अपील करते हैं कि भारत में हसन साहब के इलाज का बंदोबस्त करे, ताकि उन्हें जल्दी वहां ले जाया जा सके।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेहंदी हसन, पाकिस्तानी गजल गायक, भारत आएंगे मेहंदी हसन, Mehdi Hasan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com