विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

खिलाड़ियों के लिए सिर्फ पदक ही नहीं पैसे भी हैं जरूरी- अक्षय कुमार

खिलाड़ियों के लिए सिर्फ पदक ही नहीं पैसे भी हैं जरूरी- अक्षय कुमार
हाल में रिलीज हुई अक्षय की 'रुस्तम' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि ओलिंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के लिए सिर्फ पदक ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें वित्तीय पुरस्कार प्रदान कराना भी जरूरी है. अक्षय ने कहा, "प्रमाण पत्र जीतना या पदक पाना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन आपको ऐसा नहीं लगता कि पैसे प्राप्त करना अधिक व्यावहारिक है? क्योंकि मुझे लगता है जो लोग इसमें भाग लेते हैं उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार से हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने कई बार देखा है कि कुछ लोग अपने पदक बेचकर पैसा लेना चाहते हैं और आपने इस तरह की कई कहानियां सुनी होंगी, इसलिए बेहतर है कि जब आप किसी को सम्मानित करें तो उसे सिर्फ पदक नहीं बल्कि पैसे भी दें, यह जरूरी है क्योंकि जीवन में आपको व्यावहारिक होने की जरूरत है."

रियो ओलिंपिक 21 अगस्त को समाप्त होगा, जिसमें भारत ने अब तक कोई पदक प्राप्त नहीं किया है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शक दोनों बेहद पसंद कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, ओलिंपिक, मेडल और पैसा, खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, Akshay Kumar, Olympic, Medal And Money Prices For Players
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com