विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

शादी की वजह से कभी भी अभिनेत्रियों का करियर प्रभावित नहीं हुआ- काजोल

शादी की वजह से कभी भी अभिनेत्रियों का करियर प्रभावित नहीं हुआ- काजोल
अभिनेत्री काजोल की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का कहना है कि विवाह कभी अभिनेत्रियों के करियर में आड़े नहीं आया. पहले भी अभिनेत्रियां विवाह के बाद भी काम करती रहीं और आज भी ऐसा है. फर्क सिर्फ इतना है कि पहले इस पर सवाल नहीं किए जाते थे.

काजोल ने कहा, "विवाहित अभिनेत्रियां लंबे समय से फिल्मों में काम करती रही हैं. फर्क केवल इतना है कि पहले इस बात पर ज्यादा चर्चा नहीं की जाती थी और यह नहीं कहा जाता था कि 'अरे तुम शादीशुदा हो, फिर भी काम कर रही हो'?" उन्होंने कहा, "शर्मिला टैगोर से लेकर मेरी मां (तनुजा), सायरा बानो आदि कई अभिनेत्रियां शादी के बाद भी काम करती रहीं, बल्कि शादी के बाद पहले से भी ज्यादा काम करती रहीं, जैसे कि डिंपल कपाड़िया."

काजोल ने कहा, "बहुत सी अभिनेत्रियों ने शादी के बाद बिल्कुल भी काम नहीं किया. मुझे लगता है कि यह केवल व्यक्तिगत इच्छा का मामला था." काजोल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने इसकी शुरुआत की है. मैं केवल कई दिग्गज अभिनेत्रियों के पदचिन्हों पर चली हूं."



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काजोल, शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर, फिल्म, तनूजा, Kajol, Kajol Actress, Career After Marriage, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com