विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

शादी के बंधन में बंधे मलयालम कलाकार काव्या और दिलीप, बेटी ने दी मंजूरी

शादी के बंधन में बंधे मलयालम कलाकार काव्या और दिलीप, बेटी ने दी मंजूरी
फोटो साभार - एएनआई
कोच्चि: मलयालम फिल्म जगत के 'लैला-मजनू' के रूप में मशहूर काव्या माधवन और दिलीप ने शुक्रवार को शादी रचा ली. दोनों के रिश्ते लंबे समय से चर्चा का विषय बने हुए थे. काव्या और दिलीप अपने करीबी मित्रों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में यहां एक होटल में परिणय सूत्र में बंधे.

दिलीप ने शादी में शामिल होने आए मेहमानों से अच्छे और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देने को कहा. अभिनेता ने कहा कि दोनों के बारे में अब नकारात्मक बातें बंद हो जानी चाहिए. दोनों कुछ समय से साथ हैं और उनकी (दिलीप) बेटी ने भी इस शादी के लिए रजामंदी दे दी.

वहीं, अभिनेत्री काव्या माधवन ने कहा, "हमारे लिए प्रार्थना कीजिए, क्योंकि हम दोनों को आगे खुशहाल जीवन की जरूरत है और हमें लगता है कि कई लोगों की भी यही कामना है." दोनों तलाकशुदा कलाकारों की यह दूसरी शादी है. दिलीप ने 1998 में लोकप्रिय अभिनेत्री मंजू वारियर से शादी की थी. दिलीप से शादी के बाद अभिनेत्री ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. वहीं, काव्या ने 2009 में एक कंप्यूटर इंजीनियर से शादी की और महज एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

बेहद गोपनीय अंदाज में हुई शादी के बारे में जब मीडिया और अन्य लोगों को पता चला तो वे हैरान रह गए. अभिनेत्री मेनका के मुताबिक, "कुछ घंटे पहले ही मुझे इस बारे में पता चला. मेरे पति (निर्माता सुरेश) ने मुझे बताया कि उन्हें एक मंदिर जाना है. शायद वह जानते थे. वैसे, यह हम सबके लिए अच्छी खबर है."

विवाह स्थल पर मौजूद निर्माता रंजीत ने कहा, "इस जोड़े के करीबी लोग ही आज यहां मौजूद हैं और यह दोनों परिवारों के सहयोग से हुआ है." दिग्गज निर्देशक कमल ने कहा कि आखिरकर फिजूल की अटकलों का अंत हो गया. इस शादी से दिलीप की बेटी भी खुश है.

दोनों ने 'मीशामाधवन', 'थेनकासिपत्तेनेन्म' सहित 21 फिल्मों में साथ काम किया है. 2016 में फिल्मकार अदूर गोपालकृष्णन की फिल्म 'पिन्नेयम' में भी दोनों साथ नजर आए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलयालम कलाकार दिलीप, काव्या माधवन, मलयालम सिनेमा, मलयालम अभिनेत्री, Dileep Malyalam Actor, Kavya Madhavan, Malayalam Cinema
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com