विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

अरबाज खान के बर्थडे पर मलाइका ने शेयर की यह तस्वीर... क्या मिट गई दूरियां!

अरबाज खान के बर्थडे पर मलाइका ने शेयर की यह तस्वीर... क्या मिट गई दूरियां!
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का गुरुवार को 49वां बर्थडे था. इस मौके पर उनकी वाइफ मलाइका अरोड़ा खान ने अरबाज को कुछ अलग अंदाज से उन्हें बर्थडे विश किया. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे अरबाज़... हैपिनेस ऑलवेज.
 

मलाइका द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दोनों एक साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि उनके रिश्ते अब बेहतर हो रहे हैं और अरबाज के लिए मलाइका का यह स्पेशल बर्थडे मैसेज इस ओर इशारा भी करता है कि दोनों के बीच की दूरियां मिट रही हैं!
 

गौरतलब है कि अरबाज़ और मलाइका की जोड़ी अपने तलाक से जुड़ी खबरों के कारण पिछले कई महीनों से सुर्खियों में है. दोनों के अलगाव की खबरें 2016 की शुरुआत में आई थीं।
 

अब कई महीनों बाद दोनों के बीच नजदीकियां देखी जाने लगी हैं, क्योंकि इससे पहले ईद के मौके पर भी मलाइका एक तस्वीर में ‘खान परिवार’ के साथ उनके घर पर ईद सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ चुकी हैं. इसके बाद अब मलाइका का अरबाज को इस अंदाज में बर्थडे विश करना...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरबाज खान, बर्थडे, मलाइका अरोड़ा खान, तस्वीर, हैप्पी बर्थडे अरबाज, Arbaaz Khan, Birthday, Malaika Arora Khan, Picture, Happy Birthday Arbaaz