विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

गोवा में छुट्टियां मना रही हैं मलाइका अरोड़ा, पति अरबाज खान भी दिखे साथ

गोवा में छुट्टियां मना रही हैं मलाइका अरोड़ा, पति अरबाज खान भी दिखे साथ
नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान इन दिनों अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियों का मजा ले रही हैं. नए साल के इस जश्‍न में अभी तक उनकी बहन और सहेलियां ही साथ में नजर आ रही थीं, लेकिन गोवा में चल रही इस पार्टी में उनके पति अरबाज खान भी पहुंच गए हैं. मलाइका और बहन अमृता सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटो पोस्‍ट कर रही थीं, लेकिन शुक्रवार को पोस्‍ट किए गए एक फोटो में मलायका के परिवार के साथ ही उनके पति अरबाज खन भी नजर आए हैं. बता दें कि अरबाज और मलायका एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और दोनों ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है.
 
 

Goa'ahhhhhhhhhh

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


जानकारी के अनुसार मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने इसी साल बांद्रा के फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. मलायका और अरबाज की शादी सन 1998 में हुई थी और उनके एक बेटा भी है. मलाइका की बहन अमृता ने इस ट्रिप के कई फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए हैं. शुक्रवार को अमृता ने एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें मलाइका, उनकी मां, खुद अमृता और उनके दोस्‍तों के अलावा टेबल के आखिर में अरबाज भी खड़े दिख रहे हैं.

नए साल के लिए मनाई जा रही इन छुट्टियों में मलाइका के साथ उनकी कई सहेलियां भी दिख रही हैं. हालांकि मलाइका और अमृता दोनों ही इस ट्रिप पर काफी मस्‍ती के अंदाज में नजर आ रही हैं.
 
 

Super LIT scenes Designer hippies

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

 

Ladies

A photo posted by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on


 
 

Sunsets in Goa with the girls

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

 

Goaaaaaa

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


 
 

Mom trying to get the selfie trend

A photo posted by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on


इसी साल मार्च में मलाइका और अरबाज ने एक संयुक्‍त बयान जारी कर अपने अलग होने की घोषणा की थी. डीएनए अखबार में छपी इस घोषणा के अनुसार उन्‍होंने कहा, 'हां, यह सही है कि हम अलग हो चुके हैं. सच्‍चाई यह है कि हम एक ब्रेक ले रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग इस पर बातें करें, अटकलें लगाएं या कुछ भी साचें. हम अपने जिंदगी का फैसला लेने के लिए समय ले रहे हैं. हम अभी तक इस पर एक शांतिपूर्ण तरीके से व्‍यवहार कर रहे थे लेकिन इसके चलते काफी परेशानी हुई है और यह हमारे परिवार के लिए काफी परेशान करने वाला है. सभी संशयों को खत्‍म करने के लिए हम यह बयान जारी कर रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Malaika Arbaaz Divorce, Malaika Arora, Arbaz Khan, Malaika Arbaaz Separated, Amrita Arora, Malaika Arora Goa, Arbaaz Goa, Bollywood News In Hindi, अरबाज खान, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, मलाइका अरबाज, मलाइका अरबाज़ तलाक, मलाइका गोवा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com