विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2014

मलाइका ने कहा, 'फैशन खत्म, तो पैशन खत्म'...

मलाइका ने कहा, 'फैशन खत्म, तो पैशन खत्म'...
मुंबई:

बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान का कहना है, 'फैशन खत्म तो पैशन खत्म'... और मलाइका ने यह कहा, अपने ऊपर फिल्माए गए एक आइटम सॉन्ग के दौरान।

'मुन्नी बदनाम हुई', 'पांडे जी सीटी मारे', 'अनार काली डिस्को चली' जैसे सुपर हिट आइटम सॉन्ग पर डांस करने के बाद मलाइका पर एक नया आइटम सॉन्ग फिल्माया गया है, जिसके बोल हैं, 'फैशन खत्म मुझपे...' फिल्म 'डॉली की डोली' में मलाइका पर यह गाना फिल्माया गया है।

इस फिल्म के निर्माता हैं उनके पति अरबाज खान। इस गाने पर मलाइका जमकर नाची हैं। मलाइका ने इसमें नारंगी और हरे रंग की लहंगा-चोली पहना है।

गाने को ममता शर्मा और वाजिद ने अपनी आवाज दी है और इसे कोरियोग्राफ किया है रेमो डिसूज़ा ने। 'फैशन ख़त्म मुझपे' छोटे शहर की शादी के दौरान फिल्माया गया है। फिल्म 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलाइका अरोड़ा खान, डॉली की डोली, आइटम सॉन्ग, अरबाज खान, सोनम कपूर, राजकुमार राव, Malaika Arora Khan, Dolly Ki Doli, Item Song, Arbaaz Khan, Sonam Kapoor, Rajkummar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com