विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

टीवी स्टार माही विज का मनचले को सबक, छेड़छाड़ करने पर जड़ा थप्पड़

Slapped A Man In Mumbai Night Club

टीवी स्टार माही विज का मनचले को सबक, छेड़छाड़ करने पर जड़ा थप्पड़
फाइल फोटो
टीवी एक्ट्रेस माही विज ने हाल ही में एक मनचले को वुमन पावर का सबक सिखाया है. यह घटना मुंबई में एक नाइट में हुई. यहां एक शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की तो माही ने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया.

अपने पति जय भानुशाली और उनके दोस्तों के साथ माही इस क्लब में गई थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में माही ने यह जानकारी दी. माही ने बताया कि क्लब में एक शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ने की कोशिश की. इसके बाद माही ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया.

-----------------
एंजलीना जोली से अलग हुए ब्रेड पिट ने कहा, 'परिवार के टूटने का बच्चों पर बुरा असर पड़ा...'

आखिर क्‍यों इस फोटोशूट के चलते अचानक इंटरनेट पर छा गए फवाद खान, देखें फोटो

तो 'नागिन' मौनी रॉय को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं सलमान...
-----------------


माही का कहना है कि वह शख्स इतने में भी नहीं सुधरा और जब वे वॉशरूम से अपनी टेबल की ओर जा रही थीं तो एकबार फिर उन्हें छूने की कोशिश करने लगा. माही ने बताया कि उन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए एक और थप्पड़ मारा.

माही ने बताया कि जब वे अपनी पति के पास पहुंची और उन्हें सारी बात बताई, तो वह शख्स वहां से फरार हो चुका था.
माही ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे घबराई नहीं और उस शख्स को सबक सिखाने से भी नहीं चूकीं. माही इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्होंने ऐसी ओछी हरकत को सहने की बजाए उसका जवाब दिया. लेकिन उन्होंने इस बात का दुख जताया कि वह वहां से भागने में कामयाब रहा...

यह पहली बार नहीं है जब किसी टीवी एक्ट्रेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आती रही हैं. इन नामों में सोनल चौहान, टीना दत्ता जैसे नाम शामिल हैं.

देखे माही की कुछ तस्वीरें-
 
 

I will wear anythin I want to.nobody has the right to touch me.

A post shared by Mahhi Vij (@mahhivij) on


 
 

Wearing @dimple.amrin styled by @saachivj

A post shared by Mahhi Vij (@mahhivij) on


 
 

B kind

A post shared by Mahhi Vij (@mahhivij) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com