विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

माधुरी दीक्षित ने बताया 'हम आपके हैं कौन' क्यों हिट हुई?

माधुरी दीक्षित ने बताया 'हम आपके हैं कौन' क्यों हिट हुई?
एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित की फाइल फोटो
इंदौर: सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की नायिका माधुरी दीक्षित का मानना है कि सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म इसलिये इतनी कामयाब हुई क्योंकि इसकी कहानी आम भारतीय परिवारों की सच्चाई के बेहद नज़दीक थी।

दरअसल 90 के दशक में रिलीज़ हुई 'हम आपके हैं कौन' को 21 साल पूरे हुए हैं। इंदौर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अभिनेत्री माधुरी ने फिल्म के 21 साल पूरे होने पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा 'मैं बेहद खुश हूं कि रिलीज के 21 साल गुजर जाने के बाद भी कई लोग इस फिल्म को बार बार देखते और पसंद करते हैं।'
ये फिल्म पांच अगस्त 1994 को परदे पर उतरी थी और माधुरी के साथ इस दौर के सुपरस्टार सलमान खान नज़र आए थे। 48 वर्षीय अभिनेत्री माधुरी ने इस बात से असहमति जतायी कि आज के मुकाबले उनके दौर की ज्यादातर सफल अभिनेत्रियों को व्यावसयिक फिल्मों में घिसे-पिटे किरदार ही करने को मिलते थे। उन्होंने खुद की मिसाल देते हुए कहा 'मैंने व्यावसायिक सिनेमा की तमाम बाधाओं के बाद भी प्रहार (1991) और मृत्युदंड (1997) जैसी फिल्मों में अलग तरह की भूमिकाएं निभायी हैं।

हालांकि 90 के दशक में कई फिल्मों के लिए अवार्ड जीतने वाली माधुरी दीक्षित ने माना कि हिन्दी फिल्मों में महिलाओं की भूमिका में अच्छा बदलाव हुआ है। अब फिल्म के हर विभाग में महिलाएं दिखायी देती हैं चाहे वह सहायक निर्देशन का मामला हो या फिल्मांकन और लाइटिंग की बात हो। हमारे दौर में किसी फिल्म के सेट पर जो महिलाएं होती थीं, उनमें हमारी सह अभिनेत्रियां और हेयर ड्रेसर ही शामिल होती थीं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हम आपके हैं कौन, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, बॉलीवुड, Hum Aapke Hain Kaun, Madhuri Dixit, Salman Khan, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com