विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2017

'चंदा मामा दूर के...' के लिए NASA में ट्रेनिंग लेने पहुंचे आर. माधवन

संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्‍म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत और माधवन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.

'चंदा मामा दूर के...' के लिए NASA में ट्रेनिंग लेने पहुंचे आर. माधवन
सुशांत और माधवन 'चंदा मामा दूर के' में अंत‍रिक्ष यात्री बनें नजर आएंगे.
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के कई एक्‍टर्स अब अपने रोल्‍स के लिए काफी रियल प्रैक्टिस करने लगे हैं. हाल ही में एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए अमेरिका में जाकर नासा से ट्र‍ेनिंग लेकर आए हैं और इस फिल्‍म में नजर आने वाले दूसरे एक्‍टर आर. माधवन ने भी कुछ ऐसा ही किया है. माधवन ने नासा में इस फिल्‍म के लिए अंतरिक्ष यात्री बनने की ट्रेनिंग ली है. ट्रेड एनलिस्‍ट तरण आदर्श ने माधवन की ट्रेनिंग का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है. संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्‍म 'चंदा मामा दूर के' में सुशांत और माधवन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. इस फोटो में माधवन एस्‍ट्रोनोट के ड्रेस की बारीकियों को समझते नजर आ रहे हैं.
 

यह भी पढ़ें: OMG! कैटरीना कैफ को कुछ यूं मांगना पड़ रहा है 'गेम ऑफ थ्रोंस' में रोल..

इस ट्रेनिंग के लिए नासा गए सुशांत की फोटो फिल्‍म के प्रोड्यूसर ने पोस्‍ट की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में सुशांत का पहनावा और स्पेशल किट वैसा ही है जैसा चंद्रमा पर जाने के वक्त अंतरिक्ष यात्री पहनते हैं.
 
यह भी पढ़ें: 'Forbes की टॉप 10 लिस्‍ट में बॉलीवुड के दो 'खान' और 'खिलाड़ी कुमार' शामिल

साइंस फिक्शन स्पेस पर आधारित इस फिल्म में सुशांत एक अंतरिक्ष यात्री बने हैं, जिसके लिए उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में उनके और माधवन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे. फिल्म में सुशांत एक अंतरिक्ष यात्री का तो दूसरी तरफ माधवन एक टेस्ट पायलट का किरदार निभाते दिखेंगे. 'चंदा मामा दूर के' के अलावा सुशांत इन दिनों अपनी दूसरी फिल्‍म 'केदारनाथ' के लिए सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ वर्कशॉप भी कर रहे हैं. यह सारा की पहली फिल्‍म होगी.

VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां : अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ ख़ास मुलाकात


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: