मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर और ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनेयर' के डांस डायरेक्टर लौंजीनस फर्नांडिस बॉलीवुड डांस पर लेक्चर देने पेरिस जा रहे हैं। पेरिस की फ्रेंच फ़िल्म इंस्टिट्यूट ने लौंजीनस फर्नांडिस को बॉलीवुड डांस पर लेक्चर देने के लिए न्योता दिया है जिसकी तैयारी में लौंजीनस लगे हैं। इस लेक्चर में लौंजीनस बॉलीवुड डांस की तकनीक, म्यूजिक और उसकी बीट और विज़ुअल इफ़ेक्ट सिखाएंगे।
लौंजीनस काफी उत्साहित हैं और कहते हैं, 'मैं दुनिया के किसी भी हिस्से में बॉलीवुड डांस पढ़ाने के लिए हमेशा ही उत्साहित होता हूं मगर पेरिस जाने के लिए कुछ ज़्यादा एक्साइटेड हूं क्योंकि फ्रांस में बॉलीवुड को कुछ ज़्यादा ही पसंद किया जाता है और वहां के लोगों में काफी दीवानगी है। साथ ही मुझे गर्व है कि मुझे उस डांस पर लेक्चर देने का मौका मिल रहा है जो मुझे सबसे ज़्यादा पसंद है।'
दुनिया भर में बॉलीवुड स्टाइल का डांस धीरे-धीरे छाता जा रहा है। इसे पसंद करने वालों की संख्या बढ़ रही है जिसका थोड़ा श्रेय लौंजीनस फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनेयर' को भी देते हैं। उनके मुताबिक, 'बॉलीवुड डांस हमेशा से दुनिया के नक़्शे पर था मगर 'स्लम डॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' ने इसे दुनिया भर में और शोहरत दी। मैंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था और 2009 में मुझे 'फ्रेड अस्टेरे अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। और उस वक्त एहसास हुआ था की बॉलीवुड स्टाइल डांस दुनिया पर छा चुका है और दुनियां भर के लोगों के बीच इसकी दीवानगी है जिसमें बॉलीवुड फिल्मकारों, डांस डायरेक्टर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस की बड़ी भूमिका है।
लौंजीनस फर्नांडिस ने ऑस्कर विजेता फ़िल्म 'स्लम डॉग मिलियनेयर' के अलावा बॉलीवुड में फ़िल्म बॉर्डर, सरफ़रोश, दिल विल प्यार व्यार, जाने तू या जाने ना, गुज़ारिश और बर्फी जैसी ढेरों बड़ी फिल्मों के सुपर हिट गानों को कोरिओग्राफ किया है और फ़िल्म जाने तू या जाने ना के सुपर हिट गाने पप्पू कांट डांस साला के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं