विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

लीजा रे ने कहा, मैंने भी झेली है अपने शरीर को लेकर टीका-टिप्पणी, अब इसे रोको

लीजा रे ने कहा, मैंने भी झेली है अपने शरीर को लेकर टीका-टिप्पणी, अब इसे रोको
https://instagram.com/lisaraniray/ पर पोस्ट की गई तस्वीर
एक्ट्रेस लीज़ा रे ने कहा है कि उन्हें अपने शरीर पर गर्व है लेकिन फिर भी कई बार अपने 'बॉडी टाइप' को लेकर उन्हें टीका-टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह 43 साल की हैं और जानती हैं कि वह फिर से कभी भी वैसी नहीं दिख सकतीं जैसी कि वह 20 साल की उम्र में दिखती थीं।

'मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूं'
एक इंटरव्यू में लीज़ा रे ने कहा कि मुझे भी यह सब सुनना पड़ता है। बहुत ज्यादा टीका टिप्पणी होती है।  मैं जो आज हूं उसे लेकर खुद पर काफी गर्व करती हूं। मगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे भी इस सबसे जूझना पड़ा है।
 

बोलीं, समाज को संवेदनशील होना होगा...
महिलाओं के शरीर को एक खास सांचे में ढाले जाने के बढ़ते दबावों की उन्होंने निंदा की और इस बारे में समाज को संवेदनशील करने की जरूरत पर बल दिया। कोलकाता में एक लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा- हमें अव्यावहारिक अपेक्षाएं थोपे जाने को रोकना होगा औऱ यह मीडिया के जरिए ही शुरु हो सकता है। कितना ज्यादा फोटो शॉप होता है और यह सब मीडिया में भी दिखाया जाता है। हमें समझना होगा कि इन इमेजेस को बनाने के लिए आखिर किया क्या जाता है।

बोलीं, मैं अब 43 साल की हूं..
कैंसर से जंग जीतने वाली लीज़ा रे के मुताबिक, वह अपनी उम्र से इत्तेफाक रखती हैं लेकिन बढ़ती उम्र में अपने आउटलुक को लेकर वह काफी हद तक व्यावहारिक रवैया अपनाती हैं। वह बोलीं- मैं जैसी हूं, उसमें बेहद खुश और सहज हूं। मैं अब 43 साल की हूं और वैसी कभी नहीं दिख सकती जैसी मैं 20 साल की उम्र में लगती थी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीजा रे, बॉलीवुड, Lisa Ray, Bollywood, कैंसर, Cancer, Body Shaming, बॉडी शेमिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com