
21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CBFC ने किया था सर्टिफिकेट देने से इनकार, अब 21 जुलाई को होगी रिलीज
ट्रेलर में किसिंग से लेकर बेडरूम सीन्स की भरमार
छोटे शहर की चार महिलाओं पर आधारित है फिल्म की कहानी

ट्रेलर को ध्यान से देखें, तो यह पुरुषवादी सोच पर कड़ी चोट करता है. बेशक 'पारंपरिक' सोच रखने वाला व्यक्ति इसे देखकर तिलमिला सकता है. शुरुआत में बैन हुई इस फिल्म का ट्रेलर कई सवाल भी उठाता है. ट्रेलर में एक्ट्रेस कहती है, अगर लड़की ने लिपस्टिक लगा ली, तो अफेयर हो जाएगा, अगर उसने जीन्स पहन ली, तो स्कैंडल हो जाएगा, ऐसा क्या हो जाएगा...? आप हमारी आजादी से इतना डरते क्यों हैं...?

फिल्म की कहानी छोटे शहरों की चार महिलाओं पर आधारित है, जो आज़ादी की तलाश में है, लेकिन समाज इन्हें रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन ये चारों भी कम नहीं, जद्दोजहद कर समाज के बंधनों से मुक्त होने की लड़ाई लड़ती रहती हैं.
देखें फिल्म का ट्रेलर...
अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशत फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी, सुशांत सिंह, शशांक अरोड़ा, वैभव तत्वाव्दी भी होंगे. प्रकाश झा द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं