विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

रिलीज़ हुआ उस फिल्म का ट्रेलर, जिसे सेंसर बोर्ड आपको दिखाना ही नहीं चाहता था...

फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की कहानी छोटे शहर की चार महिलाओं पर आधारित है, जो आजादी की तलाश में हैं...

रिलीज़ हुआ उस फिल्म का ट्रेलर, जिसे सेंसर बोर्ड आपको दिखाना ही नहीं चाहता था...
21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का'
नई दिल्ली: लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद आखिरकार फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' 21 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है. यह वही फिल्म है, जिसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी या सेंसर बोर्ड) ने बैन कर दिया था. इसके बाद मेकर्स ने कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटकर फिल्म को सर्टिफिकेट दिलाया. फिल्म का दूसरा ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया है. सवा दो मिनट का यह ट्रेलर उम्मीद से ज्यादा बोल्ड है, क्योंकि इसमें किसिंग सीन से लेकर बेडरूम सीन्स तक की भरमार हाै. शायद यही वजह थी कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से साफ इंकार कर, फिल्म को 'असंस्कारी' करार दिया था.
 
lipstick under my burkha

ट्रेलर को ध्यान से देखें, तो यह पुरुषवादी सोच पर कड़ी चोट करता है. बेशक 'पारंपरिक' सोच रखने वाला व्यक्ति इसे देखकर तिलमिला सकता है. शुरुआत में बैन हुई इस फिल्म का ट्रेलर कई सवाल भी उठाता है. ट्रेलर में एक्ट्रेस कहती है, अगर लड़की ने लिपस्टिक लगा ली, तो अफेयर हो जाएगा, अगर उसने जीन्स पहन ली, तो स्कैंडल हो जाएगा, ऐसा क्या हो जाएगा...? आप हमारी आजादी से इतना डरते क्यों हैं...?
 
lipstick under my burkha prakash jha

फिल्म की कहानी छोटे शहरों की चार महिलाओं पर आधारित है, जो आज़ादी की तलाश में है, लेकिन समाज इन्हें रोकने की कोशिश में लगा हुआ है. लेकिन ये चारों भी कम नहीं, जद्दोजहद कर समाज के बंधनों से मुक्त होने की लड़ाई लड़ती रहती हैं.

देखें फिल्म का ट्रेलर...


अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशत फिल्म में रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा, प्लबिता बोरठाकुर लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी, सुशांत सिंह, शशांक अरोड़ा, वैभव तत्वाव्दी भी होंगे. प्रकाश झा द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com