दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज़ 'लिंगा' के निर्माताओं ने फ़िल्म से हुए नुकसान की भरपाई करने का वादा किया है।
'लिंगा' के करीब सात डिस्ट्रिब्यूटर्स को कुल मिलाकर 40 करोड़ का नुकसान हुआ था, जो भूख हड़ताल पर बैठते हुए फ़िल्म के स्टार रजनीकांत, फ़िल्म के निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश और निर्देशक के एस रविकुमार से नुकसान जल्द से जल्द चुकता करने की मांग कर रहे थे। यह मामला मद्रास हाईकोर्ट तक में पहुंच गया था।
विरोध कर रहे डिस्टिब्यूटर्स और थिएटर मालिकों से सुलह करने के लिए रजनीकांत ने वितरक तिरुपुर सुब्रमण्यम को सामने ला ख़डा किया है।
तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सुपरस्टार रजनीकांत और निर्मता रॉकलाइन वेंकटेश ने डिस्ट्रिब्यटर तिरुपुर सुब्रमण्यम को मामला सुलझाने के लिए बीच में लाया है। साथ ही उन्हें भारी नुकसान का दावा कर रहे डिस्टिब्यूटर्स के पूरे लॉस का आंकलन करने के लिए कहा गया है।
नुकसान की पूरी पड़ताल सबसे पहले लिखित तौर पर निर्माता को भेजी जाएगी, फिर डिस्ट्रिब्यूटर के नुकसान की भरपाई होगी।
इससे पहले सुब्रमण्यम ने रजनीकांत की ऐसी नुकसान में डूबी दो फ़िल्मों से उन्हें उबारा था।
'लिंगा' पिछले साल 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ हुई थी, जिसमें रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी मुख्य किरदारों में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं