लॉस एंजिलिस:
अभिनेत्री और गायिका माइली साइरस का कहना है कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके मंगेतर लिएम हेम्सवर्थ को उनका नया हेयरस्टाइल पसंद आया।
माइली ने ट्विटर पर लिखा है, "उन्हें (लिएम हेम्सवर्थ को) ये अच्छे लगे... बीती रात वह मुझे देखकर बहुत खुश थे, वह मेरी आंखों में और ज़्यादा देख रहे थे..."
वेबसाइट एसशोबिज़.कॉम के मुताबिक माइली साइरस ने सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट क्रिस मैकमिलन से यह स्टाइल बनवाया है। माइली ने कहा कि वह इन दिनों खुद को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।
माइली ने ट्विटर पर लिखा है, "उन्हें (लिएम हेम्सवर्थ को) ये अच्छे लगे... बीती रात वह मुझे देखकर बहुत खुश थे, वह मेरी आंखों में और ज़्यादा देख रहे थे..."
वेबसाइट एसशोबिज़.कॉम के मुताबिक माइली साइरस ने सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट क्रिस मैकमिलन से यह स्टाइल बनवाया है। माइली ने कहा कि वह इन दिनों खुद को लेकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं