विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

फिर से पर्दे पर ‘ब्लिंग’ करने आ रहीं लारा, बोलीं- ‘अच्छी भूमिकाओं को निभाने में मजा आता है’

फिर से पर्दे पर ‘ब्लिंग’ करने आ रहीं लारा,  बोलीं- ‘अच्छी भूमिकाओं को निभाने में मजा आता है’
फाइल फोटो
मुंबई: ‘सिंह इज ब्लिंग’ फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री लारा दत्ता का कहना है कि पर्दे पर मुख्य अभिनेत्री या ग्लैमरस भूमिका निभाने को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं है।  2012 में एक बच्चे का जन्म देने के बाद लारा ने अभिनय से विराम ले लिया था। अब वह अक्षय कुमार-एमी जैक्सन अभिनीत फिल्म से वापसी कर रही हैं।

लारा ने बताया कि हीरो की हीरोईन या प्रेमिका की भूमिका निभाने का दबाव नहीं है। वास्तव में मैं एक अभिनेत्री हूं और आप कैसी दिखती हैं, आपके बाल कैसे हैं और आपके कपड़े कैसे हैं, इन बातों को भूलकर वास्तव में मुझे अच्छी भूमिकाओं को निभाने में मजा आता है।
 
अभिनेत्री ने कहा कि कोई इन सब चीजों से बाहर देख सकता है और अभिनय पर केंद्रित कर सकता है। वापसी करने का यह एक अच्छा समय था।  हालांकि, 37 वर्षीय अभिनेत्री का मानना है कि ग्लैमरस भूमिकाओं से दूर रहना कोई मुद्दा नहीं है। ‘सिंह इज ब्लिंग’ का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और यह फिल्म दो अक्तूबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंह इज ब्लिंग, फिल्म, लारा दत्ता, बॉलीवुड, Singh Bling, Film, Lara Dutta, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com