लंदन:
अपनी हालिया फिल्म 'जैक एंड डिएन' में टैटू पार्लर की मालकिन की भूमिका निभाने वाली ऑस्ट्रेलियाई पॉप गायिका और अभिनेत्री काइली मिनोग ने अपने किरदार के लिए शरीर पर कई रंगों की स्याही से नकली टैटू बनवाए हैं।
ऑनलाइन पत्रिका 'सन' के मुताबिक 44-वर्षीय मिनोग ने इस फिल्म में छोटा-सा हास्य चरित्र निभाया है और इस फिल्म में किए गए कैमियो रोल के जरिये वह करीब 11 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। इससे पहले उन्होंने 'मौलां रूश' में 'ग्रीन फेयरी' का किरदार निभाया था।
अमेरिकी अभिनेत्री राइली किओफ इस फिल्म में 'जैक' का अभिनय करेंगी, और फिल्म दो युवा लड़कियों की कहानी है, जो न्यूयार्क सिटी में रहते हुए एक-दूसरे के प्रेम में पड़ जाती हैं। फिल्म 2 नवंबर को रिलीज होगी।
ऑनलाइन पत्रिका 'सन' के मुताबिक 44-वर्षीय मिनोग ने इस फिल्म में छोटा-सा हास्य चरित्र निभाया है और इस फिल्म में किए गए कैमियो रोल के जरिये वह करीब 11 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। इससे पहले उन्होंने 'मौलां रूश' में 'ग्रीन फेयरी' का किरदार निभाया था।
अमेरिकी अभिनेत्री राइली किओफ इस फिल्म में 'जैक' का अभिनय करेंगी, और फिल्म दो युवा लड़कियों की कहानी है, जो न्यूयार्क सिटी में रहते हुए एक-दूसरे के प्रेम में पड़ जाती हैं। फिल्म 2 नवंबर को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kylie Minogue, काइली मिनोग, Riley Keough, राइली किओफ, Jack And Diane, जैक एंड डिएन, रंगीन टैटू, Ink Arts, Tattoos On Kylie Minogue